HomeBreaking Newsनवादा में पुलिस की क्यों चली...

नवादा में पुलिस की क्यों चली ताबड़तोड़ वाहन चेकिंग, वाहन चालकों में दिनभर मचा रहा हड़कंप, पढ़ें पूरी खबर

पुलिस मुख्यालय के आदेश पर सैकड़ों दोपहिया–चौपहिया वाहनों की हुई जांच, कई पर लगा जुर्माना

Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

पुलिस मुख्यालय के सख्त आदेश और नवादा एसपी अभिनव धीमन के दिशा-निर्देश पर गुरुवार को जिलेभर में व्यापक और सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। अभियान का उद्देश्य अपराध नियंत्रण, शराबबंदी कानून की प्रभावी निगरानी और यातायात अनुशासन को मजबूत करना था। सुबह से लेकर देर शाम तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिसकर्मियों ने चौक-चौराहों पर विशेष निगरानी रखते हुए दोपहिया और चारपहिया वाहनों की जांच की। नगर थाना पुलिस एवं यातायात पुलिस की टीमों ने नवादा शहर के प्रमुख चौराहों, बाजार क्षेत्रों तथा एनएच–20 पर केंदुआ के पास वाहनों को रोक कर कागजातों की गहन जांच की। इस दौरान कई वाहनों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान काटे गए। बिना हेलमेट के चलने वाले बाइक सवारों, बिना बीमा, बिना आरसी, फर्जी या एक्सपायरी दस्तावेज वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला गया।

जिले के वारिसलीगंज, कादिरगंज, मेसकौर, कौआकोल, पकरीबरावां, रोह तथा रजौली थाना क्षेत्रों में भी एक साथ वाहन जांच अभियान चलाया गया। वारिसलीगंज और कादिरगंज थाना पुलिस ने रोह मोड़ के पास दर्जनों वाहनों की जांच कर कई गाड़ियों को मौके पर ही रोककर कागजातों का सत्यापन किया। वहीं पकरीबरावां और कौआकोल थाना क्षेत्र में भी पुलिस ने मुख्य सड़कों पर नाकेबंदी कर वाहनों की जांच की, जिससे कई वाहन चालकों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। पुलिस की सक्रियता को देखते हुए कई वाहन चालकों ने रास्ता बदलने की कोशिश भी की, परंतु पुलिस टीमों ने रणनीतिक रूप से सभी जगह निगरानी कायम रखी।

जांच के क्रम में विशेष रूप से ऐसे चारपहिया वाहनों की पहचान की गई, जिनमें दस्तावेजों में त्रुटि थी या वैध परमिट उपलब्ध नहीं थे। कई बाइक सवारों को हेलमेट नहीं पहनने पर चेतावनी के साथ चालान भी काटा गया। पुलिस ने वाहनों की डिक्की और केबिन की भी जांच की ताकि शराब तस्करी, अवैध परिवहन तथा अन्य आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके। एसपी अभिनव धीमन ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार यह अभियान जिलेभर में लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि वाहन जांच से अपराधियों की आवाजाही पर रोक लगेगी और शराबबंदी अभियान को और अधिक प्रभावशाली बनाया जा सकेगा। एसपी ने स्पष्ट संकेत दिया कि आगे भी इसी तरह के कड़े अभियान अनवरत चलते रहेंगे और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page