जिलेभर के प्रतिभागियों ने दिखाई रचनात्मक चमक, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को किया गया सम्मानित
Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिला स्तरीय युवा उत्सव 2025 उत्साह और उल्लास के माहौल में भव्य रूप से आयोजित किया गया। जिले के विभिन्न विद्यालयों से पहुंचे प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने कला, साहित्य, संगीत और संस्कृति की विविध विधाओं में शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों और निर्णायकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के समापन पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शम्भू शरण पांडेय द्वारा सम्मानित किया गया।

विभिन्न प्रतियोगिताओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले इन प्रतिभागियों को मिला सम्मान
समूह लोक नृत्य- प्रथम स्वाती कुमारी, रिया कुमारी, सृष्टि कुमारी, विजया कुमारी, प्रज्ञा कुमारी (इंटर विद्यालय, रोह), द्वितीय करिश्मा कुमारी, खुशबू कुमारी (कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय)
वक्तृता- प्रथम सिंधु कुमारी (सर्वोदय इंटर विद्यालय), द्वितीय सोनम कुमारी (उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, समढ़ी), तृतीय रीना राय (एसएनएस प्लस 2 हाई स्कूल, नारपुर)
कहानी लेखन- प्रथम खुशी कुमारी (उच्च माध्यमिक विद्यालय, बगोदर हिसुआ), द्वितीय प्रियंका कुमारी (उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, समढ़ी)

कविता लेखन- प्रथम राकेश कुमार (इंटर विद्यालय, चकवाय), द्वितीय सृष्टि कुमारी (उच्च माध्यमिक विद्यालय, बगोदर)
चित्रकारी- प्रथम सोनाली कुमारी (के.एल.एस. कॉलेज, नवादा), द्वितीय निशु रानी (रामधन मूलको प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय), तृतीय मनीष कुमार (उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, समरी)
समूह लोक गायन- प्रथम कृतिका राय, ब्यूटी कुमारी, नेहा कुमारी (रामधन मूलको प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय, पकरीबरांवा), द्वितीय – फ्रूटी कुमारी, ललिता कुमारी (एसएनएस नारपुर पकरिया विद्यालय), तृतीय मुस्कान कुमारी, संगम कुमारी, बिंदी कुमारी, सोनम कुमारी (उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, समढ़ी) को सम्मानित किया गया।

उभरती प्रतिभाओं को मिला मजबूत मंच
युवा उत्सव ने जिले की उभरती प्रतिभाओं को एक मजबूत मंच प्रदान किया, जिससे न केवल सांस्कृतिक विरासत को नई दिशा मिली, बल्कि साहित्यिक और रचनात्मक क्षमता को भी नई ऊर्जा मिली। मौके पर गोपनीय शाखा प्रभारी राजीव कुमार, वरीय उपसमाहर्ता अमरनाथ कुमार, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी वर्षा आलोक सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।


Recent Comments