HomeBreaking Newsनवादा में अंर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस की...

नवादा में अंर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस की ऐसे हुई तैयारी, 3 से 18 दिसंबर तक कैसे चलेगा मेगा दिव्यांगता शिविर अभियान, पढ़ें पूरी खबर

एक ही स्थल पर सभी श्रेणियों की होगी जांच, प्रमाण-पत्र निर्गत, यूडीआईडी कार्ड निर्माण व नवीनीकरण की होगी समुचित सुविधा, 11,300 लंबित यूडीआईडी कार्ड शीघ्र बनाने के लक्ष्य से प्रखंडवार विशेष शिविरों की हुई घोषणा, जानें तिथि

Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले में दिव्यांगजनों के हित में 3 दिसंबर से 18 दिसंबर 2025 तक मेगा विशेष दिव्यांगता शिविर श्रृंखला आयोजित की जा रही है। यह शिविर जिला प्रशासन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस से शुरू होकर पूरे जिले के सभी प्रखंडों व नगर परिषद क्षेत्रों में प्रखंडवार लगाया जाएगा।

एक ही जगह पर मिलेगी सभी सुविधाएं

विशेष शिविर में दिव्यांगता प्रमाण-पत्र निर्गत करने के साथ-साथ ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से यूडीआईडी कार्ड (UDID Card) बनाने के लिए आवेदन लिए जाएंगे। इसके अंतर्गत पहले से बने प्रमाण-पत्रों का डिजिटल अपडेट व नई यूनिक आईडी जेनरेट करने की प्रक्रिया की जायगी। डिजिटल एप्लिकेशन–1179 से संबंधित नवीनीकरण व नए आवेदन लिए जाएंगे। जिसमें बायोमेट्रिक सत्यापन, आधार प्रमाणीकरण, फोटो अपलोड के अलावा दृष्टि, श्रवण, अस्थि, मानसिक एवं बहु-दिव्यांगता की चिकित्सकीय जांच सहित सभी सेवाएं एक ही स्थल पर उपलब्ध रहेंगी।

यूडीआईडी कार्ड निर्माण में तेजी

जिला स्तर पर प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार नवादा में कुल 24,745 प्रमाणीकृत दिव्यांगजन हैं, जिनमें से 13,423 के यूडीआईडी कार्ड बन चुके हैं। लगभग 11,322 कार्ड लंबित हैं, जिन्हें शीघ्र पूरा करने के उद्देश्य से यह शिविर अभियान चलाया जा रहा है। शिविर में सीएससी (CSC) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध होगी, जिस पर मात्र 10 रुपये सेवा शुल्क निर्धारित है। सभी शिविर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित होंगे।

प्रशासन व स्थानीय निकाय मिलकर कराएंगे अधिकतम लाभार्थियों की भागीदारी

प्रखंड, नगर परिषद, पंचायत सचिव, वार्ड सदस्य, जीविका समूह व अन्य कर्मियों को लाभार्थियों को सूचना देकर शिविर स्थल तक पहुँचाने की जिम्मेदारी दी गई है। इसको लेकर लाभार्थियों से अनुरोध है कि वे, आधार कार्ड, पूर्व का दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, फोटो तथा संबंधित चिकित्सीय अभिलेख साथ लेकर निर्धारित तिथि को शिविर में अवश्य उपस्थित हों।

प्रखंडवार शिविर का तिथि व स्थान

3 दिसंबर को नवादा सदर प्रखंड एवं नगर परिषद में, 4 दिसंबर को नारदीगंज में, 5 दिसंबर को कौआकोल में, 6 दिसंबर को मेसकौर में, 8 दिसंबर को पकरीबरावां में, 9 दिसंबर को रोह में, 10 दिसंबर को रजौली (नगर पंचायत सहित) में, 11 दिसंबर को काशीचक में, 12 दिसंबर को सिरदला में, 13 दिसंबर को अकबरपुर में, 15 दिसंबर को नरहट में, 16 दिसंबर को वारिसलीगंज (नगर परिषद सहित) में, 17 दिसंबर को हिसुआ (नगर परिषद सहित) में,  18 दिसंबर को गोविंदपुर में शिविर लगाया जाएगा। इसको लेकर जिला प्रशासन ने जिलावासियों, जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवी संस्थाओं से अपील है कि वे अधिकाधिक दिव्यांगजनों को शिविर तक पहुँचाने में सहयोग करें, ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी वंचित न रह जाए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page