HomeBreaking Newsसदर अस्पताल में बदलेगी तस्वीर: जीविका...

सदर अस्पताल में बदलेगी तस्वीर: जीविका ने क्यों संभाली सफाई की कमान, पढ़ें पूरी खबर

डीएम के निर्देश पर तीन शिफ्ट में शुरू हुआ व्यापक सफाई अभियान, 33 जीविका दीदियों को मिली जिम्मेदारी

Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश द्वारा 19 नवंबर 2025 को किए गए औचक निरीक्षण के बाद दिए गए निर्देशों के अनुपालन में सोमवार से सदर अस्पताल की साफ-सफाई की जिम्मेदारी औपचारिक रूप से जीविका को सौंप दी गई। डीएम द्वारा निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में जल-जमाव, कचरा प्रबंधन, बायो-मेडिकल वेस्ट की स्थिति, वार्डों व शौचालयों की सफाई व्यवस्था को लेकर गंभीर चिंता जताई गई थी।

उन्होंने तत्काल प्रभाव से व्यवस्था सुधारने का निर्देश सिविल सर्जन डॉ. विनोद कुमार चौधरी को दिया था। निर्देश के बाद सोमवार से गगन जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड की टीम ने मोर्चा संभाल लिया। कुल 33 जीविका दीदियां तीन शिफ्ट में अस्पताल के विभिन्न वार्डों, फैब्रिकेटेड वार्ड, इमरजेंसी और शौचालयों में नियमित सफाई कार्य में जुट गई हैं।

अस्पताल में बायो-मेडिकल वेस्ट के सुरक्षित निस्तारण, परिसर की नियमित साफ-सफाई, जल-जमाव की निकासी तथा स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करने को लेकर जीविका टीम को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उनके आगमन से सफाई व्यवस्था में तेजी आई है और सभी वार्डों की स्वच्छता स्थिति में स्पष्ट सुधार देखा जा रहा है। जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश ने कहा कि “मरीजों की सुविधा सर्वोपरि है। अस्पताल में स्वच्छ वातावरण और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करना प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकता है।”

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page