घटना के तुरंत बाद एसपी के निर्देश पर बनी एसआईटी ने चलाया कॉम्बिंग ऑपरेशन, कट्टा, कारतूस और खोखा बरामद, आरोपी ने कबूला जुर्म, घरेलू कलह में पत्नी को मारने वाला आरोपी भेजा गया न्यायिक हिरासत में
Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी हरदिया गांव में पत्नी की गोली मारकर हत्या करने वाले हत्यारे पति को पुलिस ने घटना के महज आठ घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान स्व. दयानंद मिश्रा के 47 वर्षीय पुत्र गोपाल मिश्रा के रूप में हुई है। एसआईटी ने उसकी गिरफ्तारी रजौली के जंगलों से की, जहां वह वारदात के बाद फरार होकर छिपा हुआ था।

हत्या में प्रयुक्त हथियार व कारतूस बरामद
पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा भी बरामद किया है। इसकी जानकारी रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार ने शनिवार को समाहरणालय स्थित पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी।

एसडीपीओ ने बताया कि 28 नवंबर 2025 को दोपहर करीब 3 बजे हरदिया गांव में एक महिला को गोली मारकर हत्या किए जाने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका के पुत्र के आवेदन पर प्राथमिकी संख्या 631/25 दर्ज की गई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी अभिनव धीमान ने तत्परता दिखाते हुए रजौली एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को जंगल से धर-दबोचा। पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। प्राथमिकी में मृतका के पुत्र ने भी कहा कि घरेलू कलह के कारण पिता ने उसकी मां की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।


Recent Comments