HomeBreaking Newsआपके घर में कोई मैट्रिक व...

आपके घर में कोई मैट्रिक व इंटर परीक्षा देने वाले हैं तो जान लें- नवादा में कड़ी निगरानी और पुख्ता तैयारी का ऐसे हुआ ब्लूप्रिंट तैयार, पढ़ें पूरी खबर

जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने दिए सख्त निर्देश—परीक्षा में अनुशासन सर्वोपरि, सुविधाओं में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं

Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में मैट्रिक एवं इंटर वार्षिक परीक्षा 2026 की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य परीक्षा संचालन को पूर्णतः सुचारू, सुरक्षित व निष्पक्ष बनाना था, जिसके लिए सभी आवश्यक पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। 

जिले में बने मैट्रिक के 33 एवं इंटर के 36 परीक्षा केंद्र 

बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि आगामी परीक्षाओं के लिए जिले में मैट्रिक के 33 एवं इंटर के 36 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। मैट्रिक परीक्षा में कुल 39,208 परीक्षार्थी तथा इंटर परीक्षा में 37,259 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों की तैयारी को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। 

पारदर्शी तरीके से होगी परीक्षा केंद्रों का चयन

डीएम श्री प्रकाश ने कहा कि— सभी परीक्षा केंद्रों का चयन पूर्णतः पारदर्शी तरीके से किया जाए। पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, बैठने की समुचित व्यवस्था तथा शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं को तुरंत दुरुस्त किया जाए। उन्होंने कहा कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केंद्रों पर सुरक्षा एवं निगरानी के विशेष इंतजाम किए जाएं।

नकल पर नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन हर स्तर पर है सतर्क 

जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने स्पष्ट कहा कि परीक्षा अनुशासन में किसी भी तरह की ढिलाई स्वीकार नहीं होगी और नकल पर नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन हर स्तर पर सतर्क है। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं की प्रतिष्ठा बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। बैठक में अपर समाहर्ता डॉ. अनिल कुमार तिवारी, पुलिस उपाधीक्षक सोनी मलिक, गोपनीय शाखा प्रभारी राजीव कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य कई अधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page