HomeBreaking Newsसीतामढ़ी मेला महोत्सव-2025 को भव्य बनाने...

सीतामढ़ी मेला महोत्सव-2025 को भव्य बनाने की तैयारी तेज, जानें डीएम ने क्या दिया निर्देश, पढ़ें पूरी खबर

स्थानीय संस्कृति का अद्भुत संगम प्रदर्शित करेगा मेला : डीएम रवि प्रकाश, यह ऐतिहासिक मेला हर वर्ष अघन पूर्णिमा दिसंबर माह में होता है आयोजित

Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

नवादा समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में शनिवार को जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश की अध्यक्षता में सीतामढ़ी मेला महोत्सव-2025 के सफल आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएम ने संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ समयबद्ध कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए कहा कि सीतामढ़ी मेला स्थानीय संस्कृति एवं परंपराओं की जीवंत झलक है, इसे इस वर्ष और अधिक भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक मेला हर वर्ष अघन पूर्णिमा (दिसंबर माह) को आयोजित किया जाता है, जिसमें हजारों श्रद्धालु व पर्यटक हिस्सा लेते हैं और धार्मिक आस्था एवं सांस्कृतिक विरासत का अनोखा संगम देखने को मिलता है।

मेला व्यवस्था पर विशेष निर्देश

डीएम रवि प्रकाश ने अंचलाधिकारी मेसकौर को निर्देशित किया कि वे पूर्व में मेला संचालन से जुड़े प्रमुख आयोजकों के साथ बैठक कर पारंपरिक स्वरूप एवं आवश्यकताओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि मेला प्रारंभ होने से पूर्व स्थल की सफाई, बैरिकेडिंग, पार्किंग, सुरक्षा प्रबंधन तथा प्रवेश-निकास मार्ग की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

स्थानीय कलाकारों को मंच देने पर जोर

जिलाधिकारी ने कहा कि स्थानीय कलाकारों को सांस्कृतिक मंच पर प्राथमिकता दी जाए, ताकि जिले की प्रतिभाओं को पहचान मिले और सांस्कृतिक गरिमा को नई ऊंचाई हासिल हो सके। इसके लिए सुव्यवस्थित कार्यक्रम सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया।

श्रद्धालुओं के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं अनिवार्य

मेले में आने वाले श्रद्धालुओं एवं आमजन के लिए पेयजल, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था, चिकित्सकीय सहायता, नियंत्रण कक्ष, सुरक्षा एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था दुरुस्त करने का आदेश दिया गया। डीएम ने स्पष्ट कहा कि मेले में आने वालों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। डीएम ने सभी संबंधित विभागों को बेहतर तालमेल एवं समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा, ताकि इस वर्ष का सीतामढ़ी मेला महोत्सव सुरक्षित, आकर्षक, भव्य और ऐतिहासिक रूप से सफल बन सके। मौके पर गोपनीय शाखा प्रभारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, अंचलाधिकारी मेसकौर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page