HomeBreaking Newsप्रमंडल एवं राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं...

प्रमंडल एवं राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में मॉडर्न के खिलाड़ियों ने ऐसे किया गोल्ड की बरसात, पढ़ें पूरी खबर

मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के खिलाड़ियों का धमाकेदार प्रदर्शन, नवादा का बढ़ाया मान

Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निर्देशन में आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में मॉडर्न इंग्लिश स्कूल, नवादा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया। बीते सप्ताह राज्य के अलग-अलग स्थानों पर आयोजित प्रतियोगिताओं में स्कूल के दर्जनों खिलाड़ियों ने भाग लिया और दमदार प्रदर्शन करते हुए मगध प्रमंडल एवं राज्य स्तर पर कई गोल्ड मेडल अपने नाम किए।

बीते शुक्रवार को विद्यालय परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में निदेशक डॉ. अनुज सिंह के हाथों विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि—“मॉडर्न के होनहार खिलाड़ी आज केवल विद्यालय ही नहीं, बल्कि नवादा जिले का गौरव बढ़ा रहे हैं। खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है और इसके विकास के लिए समर्पित प्रयास की आवश्यकता है।”

विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन

शतरंज प्रतियोगिता: जिज्ञासा देव ने बाजी मारते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुईं। अंडर-14 कैटेगरी में गया की खिलाड़ी को हराकर गोल्ड मेडल जीता। कोच रवि कुमार ने बताया कि जिला से आराध्या और जिज्ञासा ने हिस्सा लिया था, जिसमें जिज्ञासा को गोल्ड प्राप्त हुआ। बालिका हैंडबॉल टीम: जानवी, करिश्मा, रूही आदि खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता और विद्यालय का नाम स्वर्णिम अक्षरों में अंकित किया। कबड्डी: सूरज एवं आयुष नयन ने जबरदस्त खेल कौशल दिखाते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। बैडमिंटन: स्वाति कुमारी, अनमोल एवं हिबा ने पूरे प्रमंडल में शानदार खेल प्रदर्शित कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। लॉन्ग जंप, हाई जंप, 500 मी. रेस सहित अन्य प्रतियोगिताओं में भी विद्यालय के कई छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर मेडल हासिल किया।

सम्मान समारोह में हुआ उत्साह का माहौल

खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए डॉ. अनुज सिंह ने सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मॉडर्न इंग्लिश स्कूल प्रतिभा का केंद्र है, और यहां खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण एवं अवसर उपलब्ध कराए जाते रहेंगे। समारोह में उपप्राचार्य मिथिलेश कुमार विजय, वरिष्ठ शिक्षक डॉ. धर्मवीर सिन्हा, राष्ट्रपति खेल पुरस्कार से सम्मानित अलखदेव प्रसाद, खेल शिक्षिका कल्पना कुमारी सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहीं और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page