सिरदला पुलिस की बड़ी सफलता: 2016 में खरौंध रेलवे स्टेशन पर आगजनी व मारपीट की घटना में था वांछित, पुलिस ने गुप्त सूचना पर किया गिरफ्तार
Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले के सिरदला थाना पुलिस ने एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) के सहयोग से नौ वर्षों से फरार चल रहे एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार नक्सली की पहचान जहानाबाद जिला के घोषी थाना क्षेत्र अंतर्गत घोषी गांव निवासी रामकृत यादव के रूप में हुई है। उसके विरुद्ध सिरदला थाना कांड संख्या 264/16 दर्ज है।

थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि फरार नक्सली इलाके में देखा गया है। सूचना के आधार पर सिरदला पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने विशेष छापेमारी अभियान चलाया और उसे गिरफ्तार कर लिया।

ज्ञात हो कि वर्ष 2016 में सिरदला थाना क्षेत्र स्थित निर्माणाधीन खरौंध रेलवे स्टेशन पर सैकड़ों की संख्या में नक्सली पहुंचे थे। उन्होंने लेवी की मांग को लेकर जमकर उत्पात मचाया था। इस दौरान नक्सलियों ने मुंशी और कई मजदूरों के साथ मारपीट की थी तथा निर्माण कार्य रुकवा दिया था। इतना ही नहीं, उन्होंने पोकलेन मशीन, बोलेरो वाहन सहित कई गाड़ियों में आग लगाकर रेलवे स्टेशन परिसर को धधका दिया था।

घटना के बाद तत्कालीन एसपी विकास वर्मन मौके पर पहुंचे थे और सैप जवानों की सुरक्षा में रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य दोबारा शुरू करवाया था। हालांकि, घटना के बाद सभी नक्सली फरार हो गए थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस कांड के अधिकांश आरोपितों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अब इस फरार नक्सली की गिरफ्तारी के साथ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि शेष फरार नक्सलियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी अभियान लगातार जारी है।


Recent Comments