जमुई सांसद अरुण भारती ने कहा- “जंगलराज नहीं, सुशासन चाहिए तो कमल पर करें वोट”, एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी निवर्तमान विधायक अरुणा देवी के समर्थन में आयोजित हुई जनसभा
Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

बिहार में विकास की रफ्तार को और गतिशील बनाने के लिए एक बार फिर एनडीए सरकार की जरूरत है। यह बातें दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र के माफीगढ़ में एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी निवर्तमान विधायक अरुणा देवी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि नीतीश–मोदी की जोड़ी ने बिहार को विकास की नई दिशा दी है। आज बिहार में मुफ्त बिजली, पक्की सड़कें, पेंशन योजना तथा महिला उद्यमिता के लिए आर्थिक सहायता जैसी सुविधाएं मिल रही हैं।

यह सब केंद्र और राज्य की डबल इंजन की सरकार की देन है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि “अगर बिहार में शांति, विकास और अमन बनाए रखना है तो एक बार फिर एनडीए उम्मीदवार को जिताना होगा। 1990 से 2005 के लालू–राबड़ी शासन को याद कीजिए, जब बिहार जंगलराज में डूबा था और अपराधियों का बोलबाला था। अब लालटेन नहीं, बिजली जल रही है।” रेखा गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ रहा है, इसलिए “यहां की हर बेटी और बहू अरुणा देवी को विधानसभा भेजें और कमल छाप पर वोट करें।”

“अगर जंगलराज नहीं लाना है तो एनडीए को जिताएं” – अरूण भारती
सभा को संबोधित करते हुए लोजपा (रामविलास) के नेता एवं जमुई के सांसद अरूण भारती ने कहा कि बिहार के विकास और शांति के लिए मोदी–नीतीश की जोड़ी को मजबूती देना जरूरी है। उन्होंने कहा कि “जो लोग आज फिर कट्टा–सट्टा की बात करते हैं, उनसे शांति की उम्मीद करना बेकार है। लालटेन का युग बीत चुका है, अब विकास का दौर है। इसलिए 11 नवंबर को कमल का बटन दबाकर एनडीए सरकार बनाएं।” अरूण भारती ने कहा कि यदि आप चिराग पासवान को मजबूत करना चाहते हैं, तो वारिसलीगंज में अरुणा देवी को एक-एक वोट देकर भारी मतों से जीत दिलाएं।

नेताओं का हुआ भव्य स्वागत
सभा स्थल पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और सांसद अरूण भारती के पहुंचते ही भाजपा, जदयू और लोजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम का संयोजन निरंजन सिंह और संचालन श्रीकांत बमबम ने किया। मौके पर विधायक पति अखिलेश सिंह, जिला पार्षद अंजनी सिंह, उप प्रमुख मनोज यादव, अजय कुमार राणा, अजय कुमार रविकांत, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अशोक पासवान, मुखिया संघ अध्यक्ष गौतम कुमार, मुखिया राजकुमार सिंह और रणविजय प्रसाद सहित एनडीए गठबंधन के सभी घटक दलों के कार्यकर्ता मौजूद थे।


Recent Comments