2 नवम्बर को लागू रहेगा विशेष यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था— आम जनता से सहयोग की अपील
Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2 नवम्बर को निर्धारित नवादा दौरे के मद्देनज़र जिला प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था लागू की है। शहर में विशेष ट्रैफिक प्लान और पार्किंग व्यवस्था बनाई गई है ताकि आवागमन सुचारू रहे और सुरक्षा चाक-चौबंद बनी रहे। प्रशासन ने सभी नागरिकों, वाहन चालकों और परिवहन सेवाओं से अपील की है कि वे निर्देशों का पालन कर प्रशासन को सहयोग दें।

बस व आम वाहनों के लिए दिशा-निर्देश
पटना/नालंदा की ओर से आने वाली गाड़ियां- जय शिवशंकर नगर वार्ड (एग्रीकल्चर हॉलैंड शॉप के पास) यात्रियों को उतारेंगी। इसके बाद बसें फ्लाईओवर होते हुए मस्तानगंज की ओर बढ़ेंगी और निर्धारित स्थान पर पार्क की जाएंगी। किसी भी स्थिति में बसें सर्विस लेन में पार्क नहीं होंगी।
रजौली/अकबरपुर मार्ग से आने वाली बसें- यात्रियों को क्रिडेंस हॉस्पिटल के पास (फ्लाईओवर समाप्ति स्थल) पर उतारेंगी। सभी बसें एनएच पर एक ही लेन में क्रमबद्ध रूप से पार्क की जाएंगी।
गया/हिसुआ/सद्भावना मार्ग की गाड़ियां- यात्रियों को पहले बुधौल बस स्टैंड में पार्किंग स्थल भरने तक उतारेंगी। इसके बाद बाबा के ढाबा के निकट क्रमबद्ध तरीके से सर्विस लेन के हिस्से में पार्क की जाएगी।
VVIP/VIP के लिए विशेष व्यवस्था- नारदीगंज मार्ग पूरी तरह से VVIP/VIP मूवमेंट के लिए आरक्षित रहेगा। इस मार्ग पर किसी भी सार्वजनिक वाहन का प्रवेश वर्जित रहेगा। आम जनता के लिए बाबा के ढाबा मार्ग खुला रहेगा ताकि आवागमन बाधित न हो।

पार्किंग व्यवस्था एक नजर में
VVIP वाहनों के लिए :- मॉडर्न इंग्लिश स्कूल परिसर को अधिकृत पार्किंग स्थल बनाया गया है। सभी VVIP वाहन स्कूल परिसर के अंदर पार्क होंगे। VIP वाहनों के लिए :- मॉडर्न स्कूल के दक्षिणी मैदान में पार्किंग की जाएगी। प्रशासनिक/सरकारी वाहनों के लिए :- त्रिवेणी कॉलेज परिसर को प्राथमिक पार्किंग स्थल घोषित किया गया है। यदि यह भर जाता है तो वाहनों को डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट कार्यालय के सामने मैदान में पार्क किया जाएगा।

सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता पर
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता पर रहेगी। इसलिए आम जनता से अपील है कि वे ट्रैफिक प्लान का पूर्ण पालन करें और प्रशासन को सहयोग दें, ताकि यह ऐतिहासिक कार्यक्रम सुचारू, सुरक्षित और गरिमामय तरीके से सम्पन्न हो सके।


Recent Comments