HomeElectionनवादा में बढ़ी चुनावी सरगर्मी —...

नवादा में बढ़ी चुनावी सरगर्मी — नवादा विधानसभा के प्रत्याशी अनीता कुमारी के जनसंपर्क अभियान ने कैसे बदला माहौल, पढ़ें पूरी खबर

भारतीय लोक चेतना पार्टी की प्रत्याशी अनीता कुमारी ने किया गांव-गांव दौरा, जनता के बीच दिखा उत्साह और बदलाव का रुझान

Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

नवादा में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही नवादा में राजनीतिक तापमान चढ़ने लगा है। प्रत्याशियों ने मतदाताओं से सीधा संवाद शुरू कर दिया है। इसी क्रम में भारतीय लोक चेतना पार्टी की प्रत्याशी अनीता कुमारी ने बुधवार को सदर प्रखंड के विजयनगर, लोहरपुरा, चिलौंगिया, नंदलाल बिगहा, नेनौरा और बिशुनपुर गांवों का दौरा कर जनता से आशीर्वाद मांगा।

जनता के मूड में बदलाव — “अब वादे नहीं, विकास चाहिए”

गांवों में पहुंची अनीता कुमारी का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। स्वागत से अभिभूत होकर उन्होंने कहा कि “जनता अब बदलाव चाहती है। नवादा अधूरे विकास कार्यों और बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रही है। इसबार मतदाता वादों पर नहीं, काम पर भरोसा कर रहे हैं।”

“नवादा को देंगे नई दिशा”—रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य पर फोकस

अनीता कुमारी ने कहा कि यदि जनता उन्हें सेवा का अवसर देती है, तो वे रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में ठोस कदम उठाएंगी। उन्होंने कहा कि नवादा के हर गांव में सड़क, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा की पहुंच सुनिश्चित की जाएगी।

ग्रामीणों का भरोसा— “काम करने वाली नेत्री की जरूरत”

जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों ने अनीता कुमारी को समर्थन देने की बात कही। लोगों ने कहा कि वे ऐसे नेतृत्व की उम्मीद करते हैं जो वादों के बजाय विकास के परिणाम दिखाए।

राजनीतिक हलचल तेज— समीकरण बदलने की अटकलें

अनीता कुमारी के इस दौरे से नवादा क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। विश्लेषकों का मानना है कि उनका जनता से सीधा संवाद आने वाले दिनों में चुनावी समीकरण को प्रभावित कर सकता है।

“वंचितों की सरकार” के नारे से गूंजी नवादा की सियासत

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय लोक चेतना पार्टी ने “वंचितों की सरकार” का नारा बुलंद किया है। पार्टी ने उपेक्षित और पिछड़े वर्गों को मुख्यधारा में लाने का संकल्प लिया है, जिससे क्षेत्र का राजनीतिक समीकरण बदलने की संभावना है।

निशिकांत सिन्हा का दावा — “अबकी बार, वंचितों की बनेगी सरकार”

भारतीय लोक चेतना पार्टी के संरक्षक निशिकांत सिन्हा ने कहा कि “अनीता कुमारी नवादा की लोकप्रिय, कर्मठ और विकासप्रिय नेत्री हैं। उनकी जीत सुनिश्चित है और इसबार वंचितों की ही सरकार बनेगी।”

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page