श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया, प्रशासन की मुस्तैदी से शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ संध्या अर्घ्यदान, देर शाम तक शहर में दिखा मेले जैसा नजारा
Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

लोक आस्था के महापर्व छठ की पावन छटा आज पूरे नवादा जिले में भक्ति, श्रद्धा और उल्लास के साथ बिखरी रही। चार दिवसीय इस पर्व के तीसरे दिन संध्या अर्घ्यदान के अवसर पर नदियों, तालाबों और छठ घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। छठ गीतों की मधुर धुनों और ‘जय छठी मइया’ के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय बन गया।

प्रशासन की कड़ी निगरानी, सुरक्षा और सुविधा की रही चाक-चौबंद व्यवस्था
श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा को लेकर जिला प्रशासन नवादा पूरी तरह मुस्तैद रहा। सभी घाटों पर सफाई, प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग, पेयजल और चिकित्सीय सहायता की समुचित व्यवस्था की गई थी। सुरक्षा के मद्देनज़र प्रशिक्षित तैराकों की प्रतिनियुक्ति की गई तथा दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल पूरी सतर्कता के साथ ड्यूटी पर तैनात रहे।

जिला प्रशासन की अपील — श्रद्धा के साथ अनुशासन भी बनाए रखें
जिला प्रशासन ने आम श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे प्रशासनिक निर्देशों का पालन करें, बच्चों और बुजुर्गों पर विशेष ध्यान रखें तथा किसी भी आपात स्थिति में नजदीकी प्रशासनिक या पुलिस पदाधिकारी से तुरंत संपर्क करें।

“छठ नवादा की पहचान और आस्था का प्रतीक है” — जिला पदाधिकारी
जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश ने कहा कि, “छठ महापर्व नवादा की पहचान और आस्था का प्रतीक है। इसे शांति, श्रद्धा और सुरक्षा के माहौल में सम्पन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।”


Recent Comments