HomeBreaking Newsछठ महापर्व की तैयारियों का जायजा...

छठ महापर्व की तैयारियों का जायजा लेते हुए डीएम ने क्यों कहा श्रद्धा, स्वच्छता और सुरक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट, पढ़ें पूरी खबर

नगर के प्राचीन मिर्जापुर सूर्य मंदिर छठ घाट का निरीक्षण कर स्वच्छता, रोशनी, पेयजल और सुरक्षा इंतज़ाम पर दिए निर्देश, कार्बाइड गन जैसे खतरनाक पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध, पुलिस-प्रशासन सतर्क मोड में

Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

नवादा में लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। डीएम रवि प्रकाश नहाय खाय के दिन नवादा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर स्थित सूर्य मंदिर छठ घाट का निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी छठव्रतियों और श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छता, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, चेंजिंग रूम और अन्य सभी मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। 

उन्होंने कहा कि छठ घाटों पर स्थापित हाईमास्ट और स्ट्रीट लाइटों का सर्वेक्षण कर उन्हें कार्यशील अवस्था में रखा जाए, ताकि संध्या अर्घ्य और प्रातः अर्घ्य के समय पर्याप्त रोशनी बनी रहे। जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन नवादा को निर्देश दिया कि दो मेडिकल टीमों की प्रतिनियुक्ति कर जीवनरक्षक दवाओं, नर्स और चिकित्सक की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। साथ ही घाटों की निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरा और नियंत्रण कक्ष सक्रिय रखने का भी निर्देश दिया। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को मतदाता जागरूकता संबंधी पेंटिंग्स एवं फ्लेक्स लगाने को भी कहा।

खतरनाक पटाखों पर सख्त रोक

जिला पदाधिकारी ने कहा कि सूचना मिली है कि कुछ असामाजिक तत्व लोहा, स्टील या पीवीसी पाइप में विस्फोटक पदार्थ भरकर “कार्बाइड गन” जैसे अत्यधिक ध्वनि वाले अवैध पटाखों का निर्माण और बिक्री कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि ऐसे पटाखे अवैध और अत्यंत खतरनाक हैं तथा पर्यावरण और जनसुरक्षा दोनों के लिए खतरा हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि छठ पर्व के दौरान इन पटाखों की बिक्री और उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे ऐसे पटाखों का उपयोग न करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना प्रशासन को दें।

सुरक्षा और यातायात पर कड़ी निगरानी

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि छठ घाट परिसर में किसी भी दोपहिया या चारपहिया वाहन का प्रवेश वर्जित रहेगा। वाहनों की पार्किंग निर्धारित स्थल पर ही होगी और श्रद्धालु घाट तक पैदल पहुंचेंगे। भीड़ नियंत्रण और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रत्येक घाट पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।

श्रद्धा, शांति और स्वच्छता का संदेश

जिला प्रशासन ने कहा है कि छठ महापर्व के दौरान जिले के सभी घाटों पर स्वच्छता, प्रकाश, सुरक्षा और सुविधा की दृष्टि से सभी अधिकारी सतर्क और सक्रिय रहें। उद्देश्य है कि आस्था, श्रद्धा और उल्लास के इस पर्व का आयोजन शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो। मौके पर गोपनीय शाखा प्रभारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा, अंचल अधिकारी, थानाध्यक्ष एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page