रैम्प, व्हीलचेयर और सहायक कर्मियों की व्यवस्था होगी सभी मतदान केंद्रों पर, “कोई भी मतदाता न रहे मतदान से वंचित”— निर्वाचन आयोग
Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनज़र दिव्यांग (PwD) मतदाताओं के लिए विशेष सुविधाओं की व्यवस्था की गई है, ताकि वे बिना किसी कठिनाई के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। सभी मतदान केंद्रों पर रैम्प, व्हीलचेयर और सहायक कर्मियों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।

विशेष कर्मियों की हुई नियुक्ति
निर्वाचन आयोग का उद्देश्य है कि कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रहे और हर वर्ग को समान सुविधा मिले। इसी पहल के तहत PwD मतदाताओं के लिए सहज प्रवेश की व्यवस्था के साथ-साथ आवश्यक सहयोग प्रदान करने के लिए विशेष कर्मियों की नियुक्ति की गई है।

आयोग ने किया अपील
आयोग ने अपील की है— “वोट करेगा बिहार, अपनी सरकार चुनेगा बिहार”। दो चरणों में होने वाली मतदान की तिथियां इस प्रकार निर्धारित की गई हैं, जिसमें प्रथम चरण- 06 नवंबर 2025 व दूसरा चरण- 11 नवंबर 2025 को है।

चुनाव आयोग ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर व लिंक
वहीं चुनाव आयोग ने मतदाताओं में अधिक जानकारी एवं सहायता के लिए मतदाता हेल्पलाइन नंबर 1950 पर संपर्क करने या www.nvsp.in पर लॉगिन करने की सुविधा दी गई है। बता दें कि “सुलभ मतदान, सर्वसुलभ लोकतंत्र” को साकार करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। यह पहल निर्वाचन आयोग के संकल्प का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

Recent Comments