जांच में आरोप प्रमाणित, विभागीय कार्रवाई शुरू — प्रशासन ने दी सख्त चेतावनी, संचालन पदाधिकारी को दिया गया निर्देश
Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

नवादा में राजनीति मंच पर नारा लगाने वाले एक प्रधान शिक्षक को निलंबित करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, पकरीबरावां से प्राप्त जांच प्रतिवेदन के आधार पर यह पाया गया कि आदर्श मध्य विद्यालय, पोकसी, पकरीबरावां के प्रधानाध्यापक नागेंद्र प्रसाद अपने पद पर कार्यरत रहते हुए एक राजनीतिक मंच पर नारा एवं भाषण देने में संलिप्त थे।

जांच में आरोप हुआ सत्य साबित
जांच में आरोप सत्य एवं प्रमाणित पाए जाने पर, बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली, 2005 के तहत नागेंद्र प्रसाद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय कार्यवाही आरंभ की गई है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, पकरीबरावां के कार्यालय में निर्धारित किया गया है। इस दौरान वे उपस्थिति विवरणी के आधार पर जीवन-निर्वाह भत्ता प्राप्त करेंगे।

संचालन पदाधिकारी को 45 दिनों में जांच प्रतिवेदन सौंपने का मिला आदेश
विभागीय कार्यवाही के संचालन को लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मध्याह्न भोजन योजना), नवादा को संचालन पदाधिकारी तथा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, पकरीबरावां को उपस्थापन पदाधिकारी नामित किया गया है। संचालन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे आरोप पत्र में वर्णित बिंदुओं की जांच कर 45 दिनों के भीतर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।

प्रशासन ने दिया सख्त निर्देश
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी सरकारी सेवक द्वारा राजनीतिक गतिविधि में भाग लेना आचरण नियमों का उल्लंघन है। ऐसे मामलों में कठोरतम कार्रवाई की जाएगी, ताकि प्रशासनिक निष्पक्षता एवं अनुशासन की मर्यादा बनी रहे।

Recent Comments