HomeBreaking Newsनवादा में कहां आचार संहिता का...

नवादा में कहां आचार संहिता का हुआ उल्लंघन : मतदाताओं को लुभाने के लिए बांटा जा रहा था प्लेट-कटोरी व चम्मच, प्रशासन ने की त्वरित कार्रवाई, पढ़ें पूरी खबर

गोविंदपुर विधानसभा के कौआकोल स्थित लीलाडीह में राजद का प्लेट-कटोरी व चम्मच बाँटने का आया मामला — मौके पर छापेमारी कर सामग्री की गई जब्त, प्राथमिकी दर्ज

Report by Nawada News Xpress / सूरज कुमार

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच नवादा जिले के गोविंदपुर विधानसभा स्थित कौआकोल प्रखंड के ग्राम मननियातरी टोला लीलाडीह में देर रात 14 अक्टूबर को चुनावी माहौल में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए लोक लुभावन सामग्री बाँटने का मामला सामने आया। प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से प्लेट, कटोरी और चम्मच का सेट जब्त कर लिया।

निर्वाची पदाधिकारी के निर्देश पर हुई कार्रवाई

निर्वाची पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी के निर्देश पर अंचलाधिकारी कौआकोल मनीष कुमार और पुलिस टीम ने छापेमारी की। मंगलवार की रात्रि करीब 10:30 बजे टीम ने गाँव में पहुँचकर पूछताछ और स्थल निरीक्षण किया। ग्रामीण उपेंद्र यादव ने बताया कि सुधीर कुमार नामक युवक द्वारा एक स्कॉर्पियो वाहन (BR27X-0317) से राजनीतिक चिन्ह, नारा एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की तस्वीर लगी प्लेट-कटोरी और चम्मच का वितरण किया गया।

जप्त किया गया सामान

मौके पर की गई कार्रवाई में हरे रंग के कार्टन बॉक्स में रखे चार प्लेट, चार कटोरी और चार चम्मच जब्त किया गया, जिस पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का चुनाव चिन्ह ‘लालटेन’ अंकित था। सामग्री की विधिवत जप्ती सूची तैयार की गई और गवाहों के हस्ताक्षर भी लिए गए।

डीएम ने कहा जिले में सख्ती से कराया जा रहा आदर्श आचार संहिता का पालन

अंचलाधिकारी की रिपोर्ट में बताया गया कि आदर्श आचार संहिता के तहत यह कार्रवाई गंभीर उल्लंघन की श्रेणी में आती है। इस मामले में आरोपी सुधीर कुमार के विरुद्ध कौआकोल थाना में केस संख्या- 418/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसको लेकर जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रवि प्रकाश ने कहा कि “जिले में आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। किसी भी प्रकार की लोक लुभावन गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page