20 अक्टूबर तक दाखिल होंगे नामांकन पत्र, 11 नवंबर को होगा मतदान, कड़ी सुरक्षा व पारदर्शिता की पूरी व्यवस्था
Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन- 2025 के द्वितीय चरण में मतदान कार्य को लेकर नवादा जिले में 13 अक्टूबर 2025 से नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन प्रक्रिया 20 अक्टूबर तक चलेगा। इसके बाद 21 अक्टूबर को संवीक्षा तथा 23 अक्टूबर को अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।

नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने का स्थान— विधानसभा वार
235-रजौली (अ.जा.) – कार्यालय, अनुमंडल पदाधिकारी, रजौली (निर्वाची पदाधिकारी: स्वतंत्र कुमार सुमन), 236-हिसुआ – कार्यालय, अपर समाहर्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी, नवादा (निर्वाची पदाधिकारी: डॉ. अनिल कुमार तिवारी), 237-नवादा – कार्यालय, अनुमंडल पदाधिकारी, नवादा सदर (निर्वाची पदाधिकारी: अमित अनुराग), 238-गोविंदपुर – कार्यालय, उप विकास आयुक्त, नवादा (निर्वाची पदाधिकारी: प्रियंका रानी), 239-वारिसलीगंज – कार्यालय, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, नवादा सदर (निर्वाची पदाधिकारी: गौरव शंकर) है। नामांकन पत्र दाखिल करने का समय प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से शाम 3 बजे तक निर्धारित है।

पहला दिन विधानसभा वार नाम निर्देशन पत्र लिए जाने की स्थिति
235-रजौली (अ.जा.) में शून्य एनआर, नामांकन भी शून्य रहा। 236-हिसुआ में एक एनआर आजाद गीता प्रसाद शर्मा ने कटाया। नामांकन शून्य रहा। 237-नवादा में 2 एनआर- मुमताज आलम व रविश कुमार ने कटाया, नामांकन शून्य रहा। 238-गोविंदपुर में एक भी एनआर नहीं कटा और नामांकन भी शून्य रहा। 239-वारिसलीगंज में 6 एनआर- बब्लू कुमार, अनिता, नयन कुमार, सकलदेव यादव, उमाकांत तथा अरुणा देवी ने कटाया, नामांकन एक भी नहीं हुआ। इस तरह से नामांकन के पहले दिन कुल 9 अभ्यर्थियों ने एनआर कटाया, परंतु किसी भी विधानसभा में नामांकन एक भी नहीं हुआ।

नामांकन केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा और पारदर्शिता की व्यवस्था
स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं पारदर्शी नामांकन प्रक्रिया सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सभी नामांकन स्थलों पर हेल्प डेस्क, वेटिंग रूम, सीसीटीवी कैमरे, वीडियोग्राफी एवं सुरक्षा की सुदृढ़ व्यवस्था की गई है। निर्वाचन कार्य में पारदर्शिता बनाए रखने को लेकर प्रशासन सतर्क है।

Recent Comments