अध्यक्ष बने प्रभारी मंत्री जिवेश कुमार व उपाध्यक्ष बने संदीप चुन्नू और प्रमोद चुन्नू, परिषद में कई नए चेहरे शामिल, विकास कार्यों में निभाई जाएगी अहम भूमिका, आदेश हुआ तत्काल प्रभाव से लागू
Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

बिहार सरकार ने जिला नागरिक परिषद, नवादा का गठन कर दिया है। परिषद के अध्यक्ष पद पर प्रभारी मंत्री जिवेश कुमार (मंत्री, नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार) को नामित किया गया है। वहीं उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संदीप कुमार (चुन्नू) और प्रमोद कुमार (चुन्नू) को सौंपी गई है।

सदस्यता में कई प्रभावशाली लोग शामिल
परिषद में इन्द्रदेव प्रसाद, कृष्णा रानी वर्मा उर्फ किरण कुमारी, हरीकृपाल, डॉ सतीश कुशवाहा, दीपक कुमार मुन्ना, नेजाम खां कल्लू और माधुरी बरनवाल, सुरेंद्र चौधरी, सतीश चौहान, मुकेश कुमार तथा विश्वास सिंह विशु को सदस्य बनाया गया है।

विकास कार्यों में निभाई जाएगी अहम भूमिका
इस परिषद में सांसद, विधायक, जिला परिषद अध्यक्ष, नगर निकाय प्रमुख, पुलिस अधीक्षक सहित कई विभागों के पदेन सदस्य भी शामिल हैं। वहीं डीएम को सचिव सदस्य बनाया गया है। इसके अलावा डीडीसी व सभी जिला स्तरीय प्रशासनिक तथा तकनिकी पदाधिकारी पदेन सदस्य होंगे। परिषद का उद्देश्य जिले में विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना है।

आदेश हुआ तत्काल प्रभाव से लागू
बता दें कि यह आदेश चुनाव अधिसूचना लागू होने से पहले 5 अक्टूबर को बिहार राजयपाल के आदेश से विशेष कार्य पदाधिकारी अपर सचिव अनीता सिंह ने पत्र जारी कर दिया है। अधिसूचना में कहा गया है कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। सभी सदस्यों को जिला विकास में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए निर्देशित किया गया है।

Recent Comments