HomeBreaking Newsकौन है नवादा संसदीय क्षेत्र के...

कौन है नवादा संसदीय क्षेत्र के आठ लोग जिन्हें बनाया गया दूरसंचार सलाहकार समिति (TAC) के सदस्य, पढ़ें पूरी खबर

सांसद विवेक ठाकुर की अनुशंसा पर केन्द्र सरकार ने जारी की सूची, संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भेजा पत्र

Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

नवादा संसदीय क्षेत्र के लिए यह गर्व की बात है कि नवादा और शेखपुरा जिले के कई प्रमुख चेहरों को भारत सरकार के संचार मंत्रालय की दूरसंचार सलाहकार समिति (TAC) का सदस्य मनोनीत किया गया है। यह नियुक्ति नवादा के लोकप्रिय सांसद विवेक ठाकुर की अनुशंसा पर की गई है।

इस संबंध में भारत सरकार के संचार मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने आधिकारिक पत्र जारी किया है। पत्र में उल्लेख है कि सांसद विवेक ठाकुर द्वारा भेजी गई सूची को स्वीकार करते हुए चयनित व्यक्तियों को TAC का सदस्य नामांकित किया गया है।

प्रदेश सह संयोजक भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ रवि गुप्ता को मिली अहम जिम्मेदारी

नवादा नगर निवासी एवं प्रदेश सह संयोजक, व्यापार प्रकोष्ठ बिहार भाजपा के रवि कुमार गुप्ता को TAC का सदस्य नामित किए जाने पर स्थानीय स्तर पर हर्ष का माहौल है। रवि गुप्ता ने इस जिम्मेदारी के लिए सांसद विवेक ठाकुर का आभार जताया और कहा कि— “माननीय सांसद जी का मुझ पर जो विश्वास है, उसके अनुरूप मैं दूरसंचार विभाग की नीतियों और योजनाओं के क्रियान्वयन में पूरी निष्ठा से सहयोग करूँगा। यह न सिर्फ मेरे लिए, बल्कि पूरे नवादा जिले के लिए गर्व की बात है।”

TAC में नामित अन्य सदस्य

संचार मंत्रालय की ओर से जारी सूची में नवादा और शेखपुरा जिले से कुल आठ लोगों को जगह मिली है। इनमें सामाजिक, शैक्षणिक और व्यावसायिक क्षेत्र से जुड़े लोग शामिल हैं— जिसमें राजेन्द्र सिंह चंद्रवंशी, गढ़पर नवादा, रवि कुमार गुप्ता, माल गोदम रोड, इंदिरा चौक, नवादा नगर,

प्रो. सुरेन्द्र कुमार चौधरी, पार नवादा डोभरा पर, नवादा, पंकज कुमार, डेढ़गांव काशीचक, रंजन कुमार बबलू, एसबीआई भवन राजौली, नवादा, पवन कुमार गुप्ता, मेन रोड पांचू, हिसुआ बाजार, हिसुआ, नवादा, जय प्रकाश प्रसाद, वीरपुर बरबीघा, शेखपुरा, अशोक सिंह, कुशेड़ी बरबीघा, शेखपुरा शामिल है।

सांसद विवेक ठाकुर की पहल का नतीजा

यह नामांकन सांसद श्री विवेक ठाकुर की सिफारिश पर हुआ है। सांसद ठाकुर ने नवादा और शेखपुरा के प्रतिनिधियों को समिति में स्थान दिलाकर जिले की आवाज को राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने का कार्य किया है। सांसद की अनुशंसा पर भेजी गई सूची को मंत्रालय ने स्वीकृति दी और मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पत्र जारी कर चयनित सदस्यों को शुभकामनाएँ दीं।

स्थानीय स्तर पर खुशी का माहौल

इस मनोनयन से स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं, व्यापार जगत से जुड़े लोगों और सामाजिक संगठनों में प्रसन्नता देखी जा रही है। लोगों का कहना है कि TAC में स्थानीय प्रतिनिधियों की भागीदारी से न सिर्फ नवादा और शेखपुरा का गौरव बढ़ा है, बल्कि दूरसंचार सेवाओं के सुधार और विस्तार की दिशा में भी सकारात्मक कदम उठेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page