HomeBreaking Newsजानिए, क्या है भारत सरकार का...

जानिए, क्या है भारत सरकार का दिशा समिति, क्यों जिले की योजनाओं की निगरानी का है सशक्त मंच, पढ़ें पूरी खबर

नवादा में सांसद विवेक ठाकुर की अध्यक्षता में हुई बैठक में जल-स्वास्थ्य, बिजली और कृषि पर रहा फोकस, सांसद ने योजनाओं को धरातल पर उतरने का दिया सख्त निर्देश, डीएम ने किया स्वागत व डीडीसी ने सौंपा प्रगति रिपोर्ट, जनप्रतिनिधियों ने सुनाई जन समस्याएं

Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले में विकास योजनाओं की रफ्तार, उनकी निगरानी और जनसमस्याओं के समाधान के लिए दिशा समिति सबसे अहम मंच है। इसी कड़ी में नवादा समाहरणालय सभागार में समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता सांसद विवेक ठाकुर ने की। बैठक की शुरुआत जिलाधिकारी रवि प्रकाश द्वारा सांसद को पौधा भेंट कर स्वागत से हुई। 

बैठक में त्वरित ग्रामीण जलापूर्ति कार्यक्रम, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, समेकित बाल विकास योजना, कृषि, आपूर्ति, सर्व शिक्षा अभियान, जीविका, सहकारिता, मत्स्य, जिला योजना, शौचालय निर्माण योजना, विद्युत, राजस्व, खनन एवं ग्रामीण विकास विभाग सहित अनेक प्रमुख योजनाओं की अद्यतन स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई। जिसपरउप विकास आयुक्त प्रियंका रानी ने पीपीटी के माध्यम से योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।

सबसे पहले आप ये जानें कि क्या है दिशा समिति?

सबसे पहले ये जाना लें कि दिशा का पूरा नाम जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (DISHA) है, जो भारत सरकार की पहल है। इसका मकसद केंद्र सरकार की विकास योजनाओं का जिला स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना है। इसकीअध्यक्षता जिले के वरिष्ठतम सांसद करते हैं तथा विधायक, एमएलसी, जिला परिषद सदस्य, नगर निकाय प्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी इसके सदस्य होते हैं, जो योजनाओं की त्रैमासिक समन्वय, निगरानी, समीक्षा और कार्रवाई करते हैं।

बैठक में इन महत्वपूर्ण योजनाओं पर हुई छाया रहा

जल संकट : सांसद ने नल-जल योजना को हर पंचायत में प्राथमिकता से लागू करने और चापाकल मरम्मत की सूचना समय पर जनप्रतिनिधियों तक पहुँचाने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य सेवाओं पर जोर : सदर अस्पताल और पीएचसी में जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने पर बल दिया गया। सांसद ने जन औषधि केंद्र खोलने और एम्बुलेंस हर समय उपलब्ध रखने को भी अनिवार्य बताया। यातायात की समस्या : वारिसलीगंज नगर परिषद अध्यक्षा ने बाजार में लगातार लगने वाले जाम का मुद्दा उठाया। सांसद ने बस स्टैंड निर्माण पर गंभीरता से विचार करने का निर्देश दिया। बिजली व्यवस्था की समीक्षा : सांसद ने सभी खुले तारों को सुरक्षित करने और खराब ट्रांसफॉर्मरों की त्वरित मरम्मत करने का आदेश दिया। विभागीय अभियंता ने नई विद्युत लाइनों की उपलब्धि की जानकारी दी।

बैठक में प्रस्तुत किया गया योजनाओं की उपलब्धि

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान : 908 में से 853 शौचालय पूरे (93.94%), मनरेगा : 170 में से 153 खेल मैदान बने, कृषि : वन प्वाइंट सेंटर और बड़ा कृषि भवन प्रस्तावित, संस्कृति : तमसा महोत्सव को पर्यटन स्थल बनाने की दिशा में कदम उठाया गया। बता दें कि नवादा में हुई दिशा समिति की बैठक ने साफ कर दिया कि जिले के विकास कार्यों को गति देने, योजनाओं की निगरानी और जनता की समस्याओं को हल करने में यह मंच बेहद अहम है।

जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति

बैठक में विधायक विभा देवी, नीतु कुमारी, अरुणा देवी, एमएलसी अशोक कुमार, जिला परिषद अध्यक्षा पुष्पा देवी, नगर परिषद अध्यक्षा पिंकी देवी समेत जिले के वरीय पदाधिकारी और बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page