मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के अंतर्गत मिली स्वीकृति, 11.92 करोड़ की लागत से होगा निर्माण, सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों को मिलेगा नया आयाम
Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले के लिए एक बड़ी विकासात्मक पहल के तहत नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना (वित्तीय वर्ष 2025-26) के अंतर्गत नवादा टाउन हॉल (नगर भवन) निर्माण प्रस्ताव को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इस परियोजना के लिए ₹1192.19897 लाख (लगभग 11.92 करोड़ रुपये) की राशि अनुमोदित की गई है।

बुडको करेगा कार्यान्वयन, ई-टेंडरिंग से होगी पारदर्शिता
जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश ने बताया कि इस योजना का कार्यान्वयन बुडको (BUIDCO) द्वारा किया जाएगा। भवन निर्माण ई-टेंडरिंग प्रक्रिया से कराया जाएगा ताकि कार्य की पारदर्शिता, गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित की जा सके।

आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा टाउन हॉल
निर्मित होने वाला यह टाउन हॉल अत्याधुनिक तकनीकी सुविधाओं से युक्त होगा। इसमें बड़े पैमाने पर बैठकों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, शैक्षणिक गतिविधियों तथा प्रशासनिक आयोजनों के लिए पर्याप्त हॉल स्पेस और सभी आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराया जाएगा।

जिले को मिलेगा सांस्कृतिक और प्रशासनिक केंद्र
जिला पदाधिकारी ने कहा कि यह टाउन हॉल न केवल नागरिकों को एक केंद्रीकृत स्थल उपलब्ध कराएगा बल्कि जिले के सांस्कृतिक, सामाजिक और प्रशासनिक विकास को नई दिशा देगा। यह भवन स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करेगा और विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के आयोजन को आसान बनाएगा।

बुधौल के अटल कला भवन के साथ नई पहचान
बुधौल में बनने वाले अटल कला भवन के साथ-साथ नवादा नगर परिषद क्षेत्र में यह टाउन हॉल एक बहुउद्देश्यीय केंद्र के रूप में विकसित होगा। यहां लोग सांस्कृतिक, शैक्षणिक, सामाजिक और प्रशासनिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग ले सकेंगे। बता दें कि यह परियोजना नवादा जिले की आधुनिक शहरी पहचान को मजबूत करेगी और जिले को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगी।


Recent Comments