मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संकल्प सभागार से किया राज्यव्यापी DBT हस्तांतरण, मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना’ के वेब पोर्टल का भी किया शुभारंभ, नवादा समाहरणालय के सभाकक्ष में हुआ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण
Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1- अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ सभागार से निर्माण श्रमिकों को बड़ी सौगात दी है। बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत 16,04,929 निबंधित निर्माण श्रमिकों को

वार्षिक वस्त्र सहायता योजना अंतर्गत 5000 रूपये प्रति श्रमिक की दर से कुल 802 करोड़ 46 लाख 45 हजार रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके खातों में भेजी गई। वहीं मुख्यमंत्री ने ‘मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना’ के वेब पोर्टल का भी शुभारंभ किया गया।

“श्रमिकों का योगदान अतुलनीय” – मुख्यमंत्री
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए राज्य सरकार लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि “बिहार आज तरक्की के नए आयाम छू रहा है और इसमें श्रमिक भाई-बहनों का योगदान अतुलनीय है। सरकार उनके सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण के लिए सतत प्रयासरत है।”

नवादा जिले के 57 हजार श्रमिकों को मिला लाभ
राज्यस्तरीय इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नवादा समाहरणालय सभाकक्ष में किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश ने उपस्थित होकर श्रम अधीक्षक को निर्देश दिया कि अभियान चलाकर छूटे हुए सभी निर्माण श्रमिकों का निबंधन कराया जाए, ताकि कोई भी श्रमिक इस योजना के लाभ से वंचित न रह सके।

श्रमिकों को जोड़ने के लिए चलाया जाएगा विशेष अभियान
श्रम अधीक्षक सुनील कुमार ने जानकारी दी कि इस योजना के तहत नवादा जिले के लगभग 57,000 निर्माण श्रमिकों को राशि उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जिले के अन्य पात्र श्रमिकों को भी विशेष अभियान चलाकर इस योजना से जोड़ा जाएगा।

बड़ी संख्या में श्रमिक हुए शामिल
इस मौके पर उप विकास आयुक्त, गोपनीय शाखा प्रभारी, विभिन्न प्रखंडों के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में लाभार्थी निर्माण श्रमिक उपस्थित रहे।


Recent Comments