नवादा नगर के साहेब कोठी मंदिर परिसर में किया गया “एक वृक्ष माँ के नाम” कार्यक्रम, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को इस वर्ष सेवा और जनकल्याण कार्यों के रूप में विशेष ढंग से मनाया जा रहा है। 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा के तहत गुरुवार को नवादा के साहेब कोठी मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान और “एक वृक्ष माँ के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

महामंत्री नंदकिशोर चौरसिया की अध्यक्षता में आयोजित हुआ कार्यक्रम
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला महामंत्री नंदकिशोर चौरसिया ने की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मंदिर परिसर में वृक्षारोपण किया और आसपास के इलाके में स्वच्छता अभियान चलाकर समाज को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

“सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ मोदी जी के जन्मदिवस से होना सौभाग्य” – संजय मुन्ना
इस अवसर पर मुख्य अतिथि नालंदा जिला प्रभारी संजय कुमार मुन्ना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस केवल भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा का दिन है। उन्होंने कहा— “यह हम सबका सौभाग्य है कि सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ प्रधानमंत्री मोदी के पावन जन्मदिन से हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी केवल भारत के ही नहीं, बल्कि दुनिया के सबसे दूरदर्शी और लोकप्रिय नेता हैं। आज पूरी दुनिया मोदी के नेतृत्व में नए भारत का दर्शन कर रही है। जो भारत कभी पिछलग्गू माना जाता था, वह आज आत्मविश्वास के साथ दुनिया को प्रेरित कर रहा है।”

सेवा पखवाड़े में होंगे विविध जनकल्याण कार्यक्रम
जानकारी के अनुसार, सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत जिलेभर में रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच कैंप, दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरण, पौधरोपण और स्वच्छता अभियान जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि इन आयोजनों का उद्देश्य जनकल्याण और समाज सेवा के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सार्थक बनाना है।

वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की रही सक्रिय उपस्थिति
नेताओं ने पौधरोपण और सफाई अभियान में स्वयं भाग लिया और कार्यकर्ताओं को समाज में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में निरंतर योगदान देने का संदेश दिया। कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजय पांडेय, जिला महामंत्री अरविन्द गुप्ता, उपाध्यक्ष विनोद भोली, तेजस सिन्हा, मुकेश कुमार, कोषाध्यक्ष विश्वास सिंह विशु,

नवादा विधानसभा संयोजक अभिजीत कुमार, जिला मीडिया प्रभारी गुलशन कुमार, युवा मोर्चा अध्यक्ष अजित शंकर, निर्वतमान महिला मोर्चा अध्यक्ष गौरी रानी, वरिष्ठ नेता राधेश्याम चौधरी, सूर्यनारायण गुप्ता, महावीर चौधरी तथा संजय भोजपुरी सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Recent Comments