सोशल मीडिया पर चल रही खबरों पर भरोसा नहीं करने का आम नागरिकों से किया अपील, चुनाव से सम्बंधित किसी भी जानकारी को निर्वाचन आयोग या जिला प्रशासन के द्वारा जारी सूचना पर ही करें भरोसा
Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

व्हाट्सएप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर “बिहार विधानसभा चुनाव 2025” की तिथियों को लेकर प्रसारित संदेश पूरी तरह भ्रामक और फर्जी (Fake) हैं।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने किया स्पष्ट
बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की ओर से साफ कहा गया है कि अब तक चुनाव तिथियों की कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

डीएम की अपील – अफवाह से रहें सावधान
डीएम ने सभी नागरिकों और मतदाताओं से अपील की है कि इस तरह की अपुष्ट खबरों पर विश्वास न करें। केवल आधिकारिक सूचना पर भरोसा करें और भ्रामक संदेशों को फैलने से रोकें।

जनहित में जारी संदेश
प्रशासन ने नागरिकों से आग्रह किया है कि चुनाव संबंधी किसी भी सूचना के लिए सिर्फ निर्वाचन आयोग या जिला प्रशासन के आधिकारिक स्रोतों को ही देखें।




Recent Comments