HomeBreaking Newsजानिए, मुख्यमंत्री सड़क सुदृढ़ीकरण कार्यक्रम को,...

जानिए, मुख्यमंत्री सड़क सुदृढ़ीकरण कार्यक्रम को, नवादा में कैसे मिलेगी विकास को नई रफ्तार, पढ़ें पूरी खबर

700 करोड़ की लागत से 811 किलोमीटर सड़क और 11 नए पुलों का होगा निर्माण, मंत्री अशोक चौधरी ने अधिकारियों को दिया सख्त हिदायत- कहा सभी परियोजनाओं की नियमित करें निगरानी

Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

नवादा के आईटीआई मैदान में आयोजित भव्य समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम के शिलापट्ट का अनावरण किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी, सांसद विवेक ठाकुर, जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश, नवादा विधायक विभा देवी, हिसुआ विधायक नीतु कुमारी, रजौली विधायक प्रकाशवीर, गोविंदपुर विधायक मो कामरान, एमएलसी अशोक कुमार समेत अन्य जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों ने किया।

जिले की 581 सड़कों का होगा जीर्णोद्धार

ग्रामीण कार्य मंत्री श्री अशोक चौधरी ने जानकारी दी कि जिले में 581 सड़कों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है, जिसकी कुल लंबाई 811 किलोमीटर होगी। साथ ही, 11 नए पुलों का निर्माण भी किया जाएगा। इस महत्वाकांक्षी योजना पर लगभग 700 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

सात साल तक होगा रखरखाव और गड्ढों की मरम्मत

मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के अंतर्गत सभी ग्रामीण सड़कों का 7 वर्षों तक रखरखाव और गड्ढों की मरम्मत सुनिश्चित की जाएगी। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन सुगम होगा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई मजबूती मिलेगी।

अब तक 448 पथों को मिली स्वीकृति

कार्यक्रम में बताया गया कि नवादा जिले में अब तक कुल 448 पथों (678.728 किमी) की स्वीकृति दी जा चुकी है, जिन पर 519.15 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। वित्तीय वर्ष 2024-25 में ही 432 पथों (641.699 किमी) को स्वीकृति मिली है, जिन पर 423.789 करोड़ रुपये की राशि निर्धारित की गई है।

नवादा के पाँचों विधानसभा क्षेत्रों को लाभ

इन परियोजनाओं से नवादा, हिसुआ, वारिसलीगंज, गोविंदपुर और रजौली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों, बस्तियों और महादलित टोलों को सीधा लाभ मिलेगा। ग्रामीण संपर्क मार्ग मजबूत होने से शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और व्यापारिक गतिविधियों में तेजी आएगी।

अधिकारियों को मिली सख्त हिदायत

मंत्री श्री चौधरी ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि सभी परियोजनाओं की नियमित निगरानी करें और ठेकेदारों-इंजीनियरों को समय पर कार्य पूरा करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण से ग्रामीण जीवन स्तर में व्यापक सुधार होगा।

बड़ी संख्या में जनता रही मौजूद

इस अवसर पर ग्रामीण कार्य विभाग के मुख्य कार्यपालक अभियंता, कार्यपालक अभियंता, 20 सूत्री के उपाध्यक्ष श्री मुकेश कुमार विद्यार्थी एवं श्री अनिल मेहता, जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती पुष्पा देवी, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों के साथ बड़ी संख्या में जनता मौजूद रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page