HomeBreaking Newsनवादा चैलेंजर किसे हराकर बना चैंपियंस...

नवादा चैलेंजर किसे हराकर बना चैंपियंस ट्रॉफी 2025-26 का विजेता, पढ़ें पूरी खबर

नवादा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सौजन्य से कादिरगंज में आयोजित हुआ फइनल मुकाबला, फाइनल में नवादा बैरियर को 72 रनों से हराकर जमाया खिताब पर कब्ज़ा

Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

जिला क्रिकेट संघ नवादा द्वारा निबंधित चैंपियंस ट्रॉफी 2025-26 का फाइनल मुकाबला कादिरगंज के हाई स्कूल मैदान में खेला गया। इस रोमांचक भिड़ंत में नवादा चैलेंजर क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नवादा बैरियर को 72 रनों से पराजित कर खिताब पर कब्ज़ा जमा लिया।

नवादा चैलेंजर का मजबूत स्कोर

पहले बल्लेबाजी करते हुए नवादा चैलेंजर की टीम ने 35 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 259 रन बनाए। जिसमें, अजीत चंद्रवंशी ने 71 रन, अंकित ठाकुर ने 64 रन तथा धर्म कुमार ने 52 रन बनाकर

अपनी टीम को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया। वहीं नवादा बैरियर की ओर से गेंदबाजी में योगेश पटेल और अमन कुमार ने 2-2 विकेट लिए, जबकि यीशु व ऋषभ ने 1-1 विकेट हासिल किया।

बैरियर की पारी ऐसे बिखरी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी नवादा बैरियर की टीम 27वें ओवर में ही 187 रन बनाकर सिमट गई। जिसमें, योगेश पटेल ने 31 रन, निमिष राज ने 26 रन तथा देवेश ने 23 रन बनाकर भरपूर संघर्ष किया, लेकिन टीम जीत से काफी दूर रह गई। वहीं चैलेंजर के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें रतन मेहता ने 4 विकेट, सचिन राज ने 3 विकेट तथा हर्ष व गोलू ने 1-1 विकेट लिए।

पुरस्कार वितरण में इन खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

मैच समापन के बाद मैन ऑफ द मैच के लिए अजीत चंद्रवंशी, मैन ऑफ द सीरीज के लिए हर्ष कुमार, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के लिए सौरभ मेहता, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के लिए सुभाष कुमार, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक के लिए सुधीर कुमार, बेस्ट विकेट कीपर के लिए आशीष सिंह तथा इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर के लिए नवादा राइडर्स की टीम को फेयर प्ले अवार्ड से सम्मानित किया गया।

विशिष्ट अतिथियों ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह

पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि कादिरगंज थाना प्रभारी श्रवण कुमार राम, जिला क्रिकेट संघ नवादा के अध्यक्ष राजेश कुमार मुरारी एवं सचिव राकेश कुमार ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी व पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर बीसीए टीम मैनेजर मनीष आनंद, क्लब प्रतिनिधि अरुण यादव, खिलाड़ियों के प्रतिनिधि मनीष कुमार गोविंद, एंपायर अजय कुमार व पवन कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page