11.5 किमी सड़क चौड़ीकरण-सुदृढ़ीकरण योजना को मिली मंजूरी, 45 करोड़ होंगे खर्च, कुल 675 करोड़ की 10 परियोजनाओं में शामिल है नवादा की विशेष योजना
Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

सड़क अवसंरचना के क्षेत्र में नवादा जिले को बड़ी उपलब्धि मिली है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने केंद्रीय सड़क और बुनियादी ढाँचा कोष (CRIF) योजना के तहत बिहार सरकार की सिफारिश पर 8 जिलों की 10 परियोजनाओं को 675 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। इनमें से नवादा के लिए भी एक महत्वपूर्ण परियोजना को मंजूरी मिली है।

नवादा को मिलेगा मजबूत सड़क नेटवर्क
स्वीकृत योजना के अंतर्गत नवादा स्टेशन रोड से गोसाईं बिगहा, जहाना, लखमोना होते हुए सुपौल तक 11.5 किमी सड़क का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। इस पर 45 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

लोगों को होगी कई स्तर पर सुविधा
इस परियोजना से न केवल लोगों को बेहतर आवागमन सुविधा मिलेगी, बल्कि व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँच आसान होगी। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच संपर्क मजबूत होगा तथा स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी।

मंत्री नितिन नवीन ने जताया आभार
बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा– “प्रधानमंत्री जी का लक्ष्य बिहार को विकसित प्रदेश की पंक्ति में शामिल करना है। इन परियोजनाओं की स्वीकृति उसी दिशा में बड़ा कदम है। मैं इसके लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी का आभार व्यक्त करता हूँ।”

मुख्यमंत्री के विज़न को मिलेगा बल
मंत्री ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के “राज्य के किसी भी कोने से 4 घंटे में राजधानी पहुँचने” के विज़न को पूरा करने में ये योजनाएँ मील का पत्थर साबित होंगी।

दो साल में पूरा होगा काम
राज्य सरकार ने तय किया है कि अगले 2 वर्षों में इन परियोजनाओं को पूरा किया जाएगा। इसके लिए विभागीय अधिकारियों को जल्द निविदा प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया गया है।


Recent Comments