HomeBreaking Newsनवादा में खुला रीड एंड टेलर...

नवादा में खुला रीड एंड टेलर का पहला एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट, ग्राहकों को क्या मिल रहा स्पेशल लॉन्च ऑफर का लाभ, पढ़ें पूरी खबर

कंपनी के सीईओ ने कहा देशभर में तेज़ी से हो रहा विस्तार, फिनक्वेस्ट ग्रुप के 750 करोड़ निवेश के साथ मज़बूत हो रहा रीड एंड टेलर का रिटेल नेटवर्क

Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

भारत के लक्ज़री मेंसवियर ब्रांड रीड एंड टेलर ने बिहार के नवादा में अपना पहला एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट (ईबीओ) लॉन्च किया है। यह उद्घाटन कंपनी की उस महत्वाकांक्षी विस्तार योजना का हिस्सा है, जिसके तहत देशभर में 100 से अधिक ईबीओस स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है।

नवादा में आधुनिक पुरुषों के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन

रीड एंड टेलर का नवादा आउटलेट पुरुषों के फैशन के लिए एक वन-स्टॉप डेस्टिनेशन साबित होगा। यहां ग्राहकों को प्रीमियम फैब्रिक्स, परफेक्ट फिटिंग वाले सूट, फॉर्मल और कैजुअल परिधान के साथ-साथ क्लासिक एक्सेसरीज़ भी एक ही छत के नीचे मिलेंगे।

पर्सनल स्टाइलिंग और ऑन-स्पॉट टेलरिंग सुविधा

इस नए आउटलेट की खासियत है कि यहां ग्राहकों को पर्सनल स्टाइलिंग गाइडेंस और ऑन-स्पॉट टेलरिंग/कस्टम फिटिंग की सुविधा भी मिलेगी। यानी ग्राहक न सिर्फ बेहतरीन कलेक्शन चुन पाएंगे, बल्कि विशेषज्ञों की मदद से अपनी पर्सनैलिटी के अनुरूप कपड़े सिलवा और फिट करवा सकेंगे। इससे यह आउटलेट सिर्फ शॉपिंग स्पेस नहीं बल्कि स्टाइल और परफेक्ट फिटिंग का अनुभव केंद्र बन जाएगा।

विशेष लॉन्च ऑफर से ग्राहकों में उत्साह

उद्घाटन के अवसर पर आउटलेट ने ग्राहकों के लिए स्पेशल लॉन्च ऑफर की भी घोषणा की है। जिसमें शुरुआती दिनों में 3000 की खरीदारी करने वाले ग्राहकों को आकर्षक निश्चित उपहार दिए जा रहे हैं। कंपनी का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक लोग लक्ज़री मेंसवियर को सुलभ दामों पर अनुभव कर सकें।

संचालक ने कहा रीड एंड टेलर शोरूम का खुलना गर्व की है बात

आउटलेट के संचालक राजीव नयन व सौरभ अग्रवाल ने  संयुक्त रुप से कहा: “नवादा जैसे उभरते शहर में रीड एंड टेलर का पहला एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट खोलना हमारे लिए गर्व की बात है। यहां के ग्राहकों को अब महानगरों जैसी प्रीमियम शॉपिंग और पर्सनल स्टाइलिंग सेवाएं यहीं स्थानीय स्तर पर मिलेंगी। हमारा प्रयास है कि नवादा के लोग रीड एंड टेलर की टाइमलेस लक्ज़री और बेस्ट फिटिंग का अनुभव करें।”

कंपनी नेतृत्व की दृष्टि

रीड एंड टेलर के ग्रुप सीईओ अजय अग्रवाल ने कहा : “रीड एंड टेलर हमेशा से भारतीय पुरुषों के फैशन को नई दिशा देता रहा है। नवादा में खुला हमारा यह एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट ग्राहकों को एक शानदार और प्रीमियम अनुभव देगा। हमारी कोशिश है कि ग्राहक की हर जरूरत—फॉर्मल से कैजुअल और विशेष अवसरों तक—पूरी की जा सके।”

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर हार्दिक पटेल और सीईओ अजय अग्रवाल के नेतृत्व में ब्रांड आने वाले वर्षों में अपने फैब्रिक और अपैरल डिवीज़न को और भी मज़बूत बनाने पर फोकस कर रहा है।

देशभर में विस्तार की दिशा में बड़ा कदम

नवादा के साथ-साथ हाल ही में रीड एंड टेलर ने विशाखापट्टनम (विज़ाग) में भी अपना एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट लॉन्च किया है। इन नए ईबीओस से कंपनी का रिटेल नेटवर्क और भी मजबूत होगा और लक्ज़री मेंसवियर सेगमेंट में इसकी पकड़ और गहरी होगी।

शानदार उद्घाटन समारोह से मिली नई पहचान

नवादा स्थित नए आउटलेट का शुभारंभ रिबन कटिंग और पूजा-अर्चना के साथ किया गया। वहीं गीत-संगीत का स्टेज कार्यक्रम का भी लोगों ने लुफ्त उठाया। मौके पर कंपनी के सीओओ अमित गुंडावर, असिस्टेंट वाईस प्रसिडेंट राजेश शर्मा, एरिया हेड सच्चिदानंद तिवारी तथा बिहार एजेंट संजय भारतिया सहित राजीव नयन, अमित अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल के अलावा रोटेरियन श्याम अग्रवाल, पंकज झुंझुनवाला, नवीन कुमार सिन्हा उर्फ छवि जी, अविनाश कुमार, राजेंद्र प्रसाद, रोहित अग्रवाल, अमर अग्रवाल, चेतन सुहासरिया तथा बिल्लू भट्ट सहित शहर के कई गणमान्य व्यक्ति, व्यापारी और फैशन प्रेमी मौजूद रहे। उद्घाटन के साथ ही बड़ी संख्या में ग्राहकों ने स्टोर में खरीदारी किया और रीड एंड टेलर के प्रीमियम कलेक्शन व लॉन्च ऑफ़र्स का लाभ उठाया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page