मिनी नेशनल हैंडबॉल के लिए शुरू हुआ आवासीय प्रशिक्षण शिविर, शहर के कुंती नगर मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के खेल मैदान में खिलाड़ी ले रहे प्रशिक्षण
Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

नवादा अब मिनी नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप में बिहार की बेटियों की ताक़त का केंद्र बनने जा रहा है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बिहार राज्य मिनी बालिका टीम का आवासीय प्रशिक्षण शिविर बुधवार से मॉडर्न इंग्लिश स्कूल, कुंतीनगर, नवादा में शुरू हुआ।

प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन में उमड़ा उत्साह
खेल मैदान का पूजन कर शिविर का उद्घाटन मॉडर्न शैक्षणिक समूह के अध्यक्ष डॉ. अनुज सिंह और बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा ने किया। मौके पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अलखदेव यादव, कल्पना कुमारी, नीतीश तथा श्यामसुंदर कुमार सहित सीनियर खिलाड़ी और खेलप्रेमी मौजूद रहे।

> डॉ. अनुज सिंह ने कहा – “नवादा के लिए यह गर्व की बात है कि बिहार की बालिका टीम यहां से तैयार होकर राष्ट्रीय स्तर पर खेलने जाएगी। ये खिलाड़ी आने वाली पीढ़ी को खेल के प्रति प्रेरित करेंगी।”

15 होनहार खिलाड़ी तैयारी में जुटीं
इस शिविर में कुल 15 मिनी बालिका खिलाड़ी शामिल हैं। जिसमें नवादा से– आकांक्षा, पटना से– स्नेहा, माहिका, रागिनी, भागलपुर से– आल्या, शुभांजलि, सारण से– खुशी, रागिनी, गुड्डी, मुंगेर से– आकृति, आयशा, प्रिंसी, लखीसराय से– मुस्कान, सोनी सुमन तथा ईस्ट चंपारण से– इब्रा खातून शामिल हैं।

खिलाड़ी आकांक्षा ने कहा– “हम सबका सपना है कि बिहार का नाम रौशन करें। इस शिविर में हमें बेहतरीन प्रशिक्षण मिल रहा है।” साथ ही हम खिलाड़ियों में खेल के प्रति आत्मविश्वास भी यहां के प्रशिक्षण से मजबूत हुआ है।

लक्ष्य– हैदराबाद में जीत का परचम
बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा ने बताया कि यह टीम आगामी 26 से 29 सितंबर तक तेलंगाना के निजाम कॉलेज, हैदराबाद में होने वाली मिनी नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इस शिविर से रवाना होगी। उन्होंने कहा– “यह टीम बिहार की उम्मीद है। हमें भरोसा है कि बेटियां हैदराबाद में जीत का परचम लहराएंगी।”


Recent Comments