निर्विरोध चुनी गई नई कार्यकारिणी, खिलाड़ियों को सम्मानित कर जताया भरोसा, क्रिकेट संघ चुनाव 2025-28 में राजेश–राकेश की जोड़ी से खिलाड़ियों को मिलेगी नई उड़ान
Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

“नवादा क्रिकेट का मैदान अब नए कप्तानों के हाथों में है! ज़िला क्रिकेट एसोसिएशन की नई टीम ने कमान संभाल ली है। राजेश बने अध्यक्ष, राकेश संभालेंगे सचिव की जिम्मेदारी, और खिलाड़ियों को मिल रहा है भरोसे से भरा नया सफर, जब बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया तब आमसभा में गूंजा तालियों का शोर”

आमसभा में हुआ चुनाव
जिला क्रिकेट एसोसिएशन नवादा की आमसभा मंगलवार को आयोजित हुई। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पर्यवेक्षक संजय कुमार और निर्वाचन पदाधिकारी अधिवक्ता राकेश कुमार की देखरेख में 2025-28 सत्र के लिए नई कार्यकारिणी का गठन हुआ।

निर्विरोध चुनी गई टीम
आमसभा के दौरान आयोजित चुनाव में राजेश कुमार मुरारी अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुए, वहीं रंजन कुमार सिन्हा को उपाध्यक्ष, राकेश कुमार को सचिव, सुरेश यादव को संयुक्त सचिव, अभिषेक पांडेय को कोषाध्यक्ष, अरुण यादव को क्लब प्रतिनिधि तथा मनीष कुमार गोविंद को खिलाड़ी प्रतिनिधि के पद पर निर्वाचित किया गया। सभी पदाधिकारी एकल नामांकन के आधार पर निर्विरोध निर्वाचित हुए।

खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
इस अवसर पर बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाले क्रिकेटरों में दीपक कुमार, सुमन सौरभ, अनुराग कुमार, यीशु कुमार, मुस्कान वर्मा तथा प्रिया राज को मोमेंटो व बुके देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा जिला मुख्यालय के पत्रकारों को भी अंगवस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

टूर्नामेंट के लिए चयन हुई समितियां
नवादा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा विभिन्न टूर्नामेंट के लिए अलग-अलग पदाधिकारियों का चयन किया गया, जिसमें ए डिवीजन लीग चेयरमैन राजेश कुमार बने, बी डिवीजन लीग चेयरमैन निशांत कुमार बने, चैलेंजर ट्रॉफी चेयरमैन बब्लू कुमार वर्मा बने, जबकि सीनियर सेलेक्शन कमिटी में सुभाष प्रसाद को अध्यक्ष और विकास कुमार को संयोजक बनाया गया।

नवादा में क्रिकेट को नई ऊंचाई का लिया संकल्प
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने जिले के क्रिकेटरों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने और खेल को नई ऊंचाई देने का संकल्प लिया। मौके पर बीसीए के पूर्व अध्यक्ष पटना उच्च न्यायालय अधिवक्ता गोपाल बोहरा, अधिवक्ता रोहित सिन्हा, किशोर कुमार रोहित, निवर्तमान सचिव मनीष कुमार आनंद, निवर्तमान उपाध्यक्ष यशवंत सिन्हा,

आलोक कुमार मिश्रा, दिनेश कुमार, अविनाश कुमार, विश्वजीत कुमार, प्रहलाद कुमार, श्रवण कुमार, जितेंद्र कुमार, जयप्रकाश भारती, अजीत कुमार, आनंद मिश्रा, संतोष कुमार, रौशन कुमार, श्रवण कुमार, सुधीर कुमार, अमित कुमार, अमित नयन तथा रितेश कुमार मौजूद रहे।

Recent Comments