पकरीबरावां के दतरौल गांव में हुई हादसा, एक महिला की हालत गंभीर, भाई की सलामती की दुआ करने निकलीं बहनें, लौटकर आई मातम की खबर, मिट्टी लाने गईं, मौत बनकर लौटीं
Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के दतरौल गांव में मंगलवार की दोपहर बड़ा हादसा हो गया। कर्मा पूजा के लिए मिट्टी लाने गईं मां-बेटी समेत चार लोगों की आहर में डूबने से मौत हो गई। जबकि एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।

मृतकों की पहचान
आहर में डूबने से जिन चार लोगों की मौत हुई, उनमें कृष्णा पासवान की 12 वर्षीय पुत्री अनामिका कुमारी व बड़ी पुत्री पूजा कुमारी के अलावा शंभू पासवान की पत्नी ज्योति देवी व 10 वर्षीय पुत्री खुशी कुमारी शामिल है। बताया गया कि मृतकों में अनामिका और पूजा सगी बहनें थी, वहीं ज्योति और खुशी मां-बेटी थी। सभी एक ही घर के सदस्य थे।

कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक दोपहर करीब 2 बजे परिवार की पांच महिलाएं और बच्चियां गांव के आहर में कर्मा पूजा के लिए मिट्टी लेने गई थी। इसी दौरान आहर में फिसलकर पांच लोग गहरे पानी में जा गिरी और डूब गईं। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद पांचों को आहर से बाहर निकाला। इनमें चार की मौत हो चुकी थी, जबकि एक महिला को गंभीर हालत में नवादा सदर अस्पताल रेफर किया गया।

गांव में मातम, स्वास्थ्य केंद्र में चीख-पुकार
हादसे की खबर फैलते ही गांव में कोहराम मच गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां में परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया। लोग एक-दूसरे को सांत्वना देते नजर आए।

प्रशासन व जनप्रतिनिधियों ने दिलाया भरोसा
घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रंजीत कुमार, अंचल अधिकारी निशांत कुमार, विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह और विधायक पति अखिलेश सिंह अस्पताल पहुंचे। उन्होंने शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। अखिलेश सिंह ने कहा कि जिला पदाधिकारी से बात कर परिजनों को हर संभव सरकारी सहायता दिलाई जाएगी।

कर्मा पूजा से पहले मौत का मातम
गांव में कर्मा पूजा की तैयारियां चल रही थी। बहनें अपने भाई की लंबी उम्र के लिए व्रत और पूजा की मिट्टी लाने गई थी, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। पूजा से पहले ही चार-चार बहनें दुनिया छोड़कर चली गईं। यह हृदयविदारक हादसा पूरे क्षेत्र में गहरे सदमे का कारण बन गया।


Recent Comments