इस अवसर पर मॉडर्न इंग्लिश स्कूल में खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित, निदेशक डॉ. अनुज बोले- “हर खिलाड़ी है समाज का हीरो”
Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

नवादा में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मॉडर्न इंग्लिश स्कूल, कुंती नगर के बहुद्देशीय सभागार में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। विद्यालय प्रबंधन, खेल प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

खिलाड़ियों को मिला विशेष सम्मान
विद्यालय प्रबंधन द्वारा विभिन्न खेलों में विद्यालय और जिले का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को प्रतीक चिन्ह और मेडल देकर सम्मानित किया गया। जिसमें, बालिका हैंडबॉल के जानवी, करिश्मा, सिमरन, वैष्णवी, अवनी, अदिति, राधिका, रागिनी, रिया, मुस्कान, काजल, श्रेया व आरती के अलावा

ताइक्वांडो के खिलाड़ी आरुषि, अरिदमन, करण यादव, आदित्य राज एवं बादल राज को, बैडमिंटन के खिलाड़ी रोशन, मयंक व राहुल को, क्रिकेटर पृथ्वी, अनुराग व रचित को, कबड्डी बालिका की सपना, ममता, मानसी, लक्ष्मी, विदुषी, वैष्णवी, अप्पी, रिद्धिमा, रश्मि, साक्षी व श्रुति को एवं

कबड्डी बालक वर्ग के पियूष, संजीव, आयुष, ऋषभ, साहिल, अर्चित, आयुष व पीयूष तथा एथलेटिक्स खिलाड़ियों में आयुष नयन, वैष्णवी, राधिका, किट्टू, सुनीति व नैंसी को सम्मानित किया गया।

डॉ. अनुज के प्रेरक संबोधन से हर्षित हुए खिलाड़ी
मुख्य अतिथि मॉडर्न शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष डॉ. अनुज सिंह ने कहा- “हर खिलाड़ी समाज का हीरो होता है। खेल हमें राष्ट्र के प्रति समर्पण और अनुशासन की सीख देते हैं। मेजर ध्यानचंद की तरह हमें भी खेलों को पढ़ाई के समान महत्व देना चाहिए।”

मेजर ध्यानचंद की उपलब्धियों को गिनाया
उन्होंने याद दिलाया कि मेजर ध्यानचंद की बदौलत भारत ने 1928 (एम्सटर्डम), 1932 (लॉस एंजेलिस) और 1936 (बर्लिन) ओलंपिक में लगातार स्वर्ण पदक जीते। उनकी जादुई हॉकी से प्रभावित होकर हिटलर ने भी उन्हें जर्मन सेना में शामिल होने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन उन्होंने अपने देश को चुना।

वरिष्ठ खेल शिक्षकों को भी मिला सम्मान
मौके पर विद्यालय के वरिष्ठ खेल शिक्षक एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अलखदेव यादव, बिहार रणजी टीम के सदस्य रहे राकेश रंजन, नीतीश कुमार एवं कल्पना कुमारी को भी सम्मानित किया गया। वहीं समारोह को सफल बनाने में विद्यालय के खेल शिक्षकों और पूरे विद्यालय परिवार की सराहनीय भूमिका रही।


Recent Comments