HomeBreaking Newsजनता का मसीहा बनकर उभरे डॉ....

जनता का मसीहा बनकर उभरे डॉ. अनुज सिंह को क्यों मिल रहा जबरदस्त जनसमर्थन, पढ़ें पूरी खबर

नवादा विधानसभा में पहली बार चुनावी मैदान में उतरे शिक्षाविद्, कहा– “राजनीति मेरे लिए सेवा का माध्यम”

Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

नवादा विधानसभा में पहली बार चुनावी मैदान में कदम रखने वाले प्रख्यात शिक्षाविद् एवं समाजसेवी डॉ. अनुज सिंह को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। शुक्रवार को उन्होंने प्रसाद बीघा, मेन रोड, लाल चौक बुंदेलखंड, तेली टोला, वार्ड संख्या 28 और 29 नीम टोला सहित कई इलाकों में मतदाताओं से घर-घर और दुकान-दुकान मिलकर समर्थन मांगा।

माता दुर्गा की आशीर्वाद से शुरू हुई यात्रा

शहर के प्रसाद बीघा स्थित दुर्गा मंदिर में नतमस्तक होकर डॉ. अनुज ने अपनी जनसंपर्क यात्रा की शुरुआत की। रास्ते में दुकानदारों, रेहड़ी-ठेला वालों और स्थानीय नागरिकों से मिले तथा उनकी समस्याओं को सुना। व्यापारियों ने बताया कि थोड़ी सी बरसात में ही सड़कें जलमग्न और कीचड़युक्त हो जाती हैं, जबकि शहर में बढ़ते जाम ने आम लोगों की परेशानी बढ़ा दी है।

स्वागत और सम्मान का सिलसिला रहा जारी

जनसम्पर्क अभियान के दौरान कलेक्ट्रेट के सामने संजीव कुमार, श्रवण कुमार, छोटू जी ने माला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद मेन रोड में हर व्यवसायिओं से मिले। इसके बाद जनसंपर्क अभियान का काफिला वार्ड 28 में पहुंचा, जहां पार्षद गोपाल कुमार और उनके सहयोगियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। वहीं स्थानीय लोगों में पूर्व वार्ड पार्षद सुजीत कुमार फोल्टन, महेश कुमार, संजय पांडेय, विराज कुमार, रेणु बरनवाल, राजेश कुमार तथा विशाल कुमार सहित कई लोगों ने सम्मानित किया। इसके साथ ही राधे स्वीट्स के मालिक मंटू कुमार, सुनील सिंह, प्रतीक कुमार, संजय सिंह ने भी स्वागत किया।

डॉ. अनुज का संदेश– “परिवर्तन के लिए दें समर्थन”

सभा को संबोधित करते हुए डॉ. अनुज ने कहा कि “अगर आप अपने मोहल्ले के साथ-साथ पूरे नवादा शहर का विकास चाहते हैं, तो इसबार परिवर्तन करें और हमारे हाथों को मजबूत बनाएं। मैं उन नेताओं में से नहीं हूं जिनकी करनी और कथनी में अंतर हो। राजनीति मेरे लिए सेवा का माध्यम है।”

वार्ड 29 में जनता का उमड़ा समर्थन

वार्ड 29 के तेली टोला और नीम टोला में भी डॉ. अनुज का भव्य स्वागत किया गया। जहां, डॉ. सुरेश प्रसाद ने कहा– “पहली बार नवादा विधानसभा को एक योग्य और शिक्षित उम्मीदवार मिला है, हमें विश्वास है कि डॉ. अनुज विकास के अपने संकल्प को जरूर पूरा करेंगे।” मौके पर स्थानीय मुन्ना शर्मा, दिलीप पांडेय, मनीष कुमार, राहुल कुमार सहित अनेक लोगों ने सम्मानित किया।

विशाल जनसभा का न्योता

डॉ अनुज ने 14 सितंबर को नगर के कुंती नगर स्थित मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के मैदान में आयोजित होने वाली विशाल जनसभा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया।

जनता का मूड– बदलाव तय

जनसंपर्क यात्रा के दौरान हर गली, हर मोहल्ले में लोगों का उत्साह और समर्थन साफ झलक रहा था। मतदाता मन ही मन उन जनप्रतिनिधियों को सबक सिखाने का संकल्प ले चुके हैं, जिन्होंने वर्षों तक राजनीति को पेशा बनाकर सिर्फ अपने स्वार्थ पूरे किए।

हजारों समर्थकों की मौजूदगी

इस संपर्क यात्रा को सफल बनाने में विशाल, शिवम, हिमांशु, प्रतीक मान, राहुल, उत्तम, विवेक, राजू कुमार, मनोज कुमार, कारू साव, श्रवण राम, विनोद पांडेय तथा डॉ. उपेंद्र कुमार सहित हजारों समर्थकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। देर शाम 8 बजे तक डॉ. अनुज लगातार लोगों से मिलते रहे। गौरतलब हो कि नवादा की सड़कों से लेकर मोहल्लों तक, हर जगह डॉ. अनुज सिंह के समर्थन में जनता की भीड़ उमड़ रही है। यह साफ संकेत है कि इसबार नवादा की जनता बदलाव के मूड में है और अपने योग्य, शिक्षित समाजसेवी उम्मीदवार को विधानसभा में भेजने का मन बना चुकी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page