HomeBreaking Newsशिक्षा के सार्वभौमिकरण पर नवादा में...

शिक्षा के सार्वभौमिकरण पर नवादा में क्यों हुआ एक दिवसीय सेमिनार, पढ़ें पूरी खबर

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अभिभावक गोष्ठी और शिक्षकों के प्रशिक्षण पर दिया गया जोर

Report by Nawada News Xpress / नवादा / सूरज कुमार

“गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है, और इसे हर हाल में सुनिश्चित करना होगा”– इसी संदेश के साथ नवादा में शिक्षा के सार्वभौमिकरण पर एक दिवसीय सेमिनार आयोजित हुआ, जहां विशेषज्ञों, शिक्षकों और बुद्धिजीवियों ने शिक्षा सुधार पर अपने ठोस सुझाव रखे। ज्ञान विज्ञान समिति एवं बुद्धिजीवी विचार मंच, नवादा के तत्वावधान में नगर के प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय के सभागार में “शिक्षा के सार्वभौमिकरण” विषय पर एक दिवसीय सेमिनार आयोजित किया गया।

मुख्य वक्ता ने कहा– हर बच्चा जाए स्कूल, मिले गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा

सेमिनार में मुख्य वक्ता प्रो. नरेश चन्द्र शर्मा ने कहा कि शिक्षा का सार्वभौमिकरण का अर्थ है – हर बच्चा स्कूल जाए और उसे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले। उन्होंने कहा कि जात-पात का भेदभाव मिटाने तथा समाज में समरसता लाने के लिए बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाना चाहिए।

संचालन करते हुए पुष्पा कुमारी ने रखे महत्वपूर्ण सुझाव

कार्यक्रम का संचालन कर रही पुष्पा कुमारी ने कहा कि एक कक्षा में 20 से अधिक बच्चों की उपस्थिति नहीं होनी चाहिए, तभी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा संभव है। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि हर शनिवार को अभिभावक गोष्ठी अनिवार्य हो,

सभी स्कूलों में माता-पिता और शिक्षकों की नियमित बैठक हो, हर शिक्षक को मासिक प्रशिक्षण मिलना चाहिए। उन्होंने बताया कि समिति द्वारा क्वालिटी एजुकेशन के लिए केरल से प्रशिक्षक बुलाने की भी योजना है।

शिक्षाविदों और बुद्धिजीवियों ने साझा किए विचार

सेमिनार में बुद्धिजीवी विचार मंच के अध्यक्ष अवधेश कुमार के साथ उमेश प्रसाद, रामरूप प्रन्यादत, अशोक समदर्शी एवं राज रंजन प्रसाद ने विषय को विस्तार से रखा।

जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए लगभग 50 शिक्षकों ने इसमें सक्रिय भागीदारी की। शिक्षकों में संयुक्ता, मंजु कुमारी, नीलम कुमारी, इंदु, अजय कुमार, दीपक कुमार, रेजा तस्लीम, अभिषेक कुमार और डॉ. अमरेन्द्र कुमार प्रमुख रहे।

समाजसेवियों और बुद्धिजीवियों की भी रही सहभागिता

सेमिनार में रामविलास प्रसाद, चन्द्रिका प्रसाद, मथुरा प्रसाद जैसे बुद्धिजीवियों तथा समिति के स्वयंसेवक मुकलेश प्रसाद और बिन्दा यादव ने भी अपने विचार रखे। अंत में प्रोजेक्ट विद्यालय के प्रभारी अनिल कुमार साहा ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page