HomeBreaking Newsसड़क हादसे में नवादा के एएसआई...

सड़क हादसे में नवादा के एएसआई की हुई दर्दनाक मौत के बाद एसपी ने दिया श्रद्धांजलि, पढ़ें पूरी खबर

नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन धक्का मारकर हुआ फरार, मृतक एएसआई नवादा के मुफस्सिल थाना में थे पदस्थापित, 2018 से नवादा पुलिस में निभा रहे थे सेवा, केस अनुसंधान के लिए बाइक से नवादा से जा रहे थे पटना के महुआ

Report by Nawada News Xpress

नवादा / सूरज कुमार

नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत कचरा भेड़िया गांव के समीप एनएच पर सोमवार को हुए सड़क हादसे में नवादा पुलिस परिवार ने अपने एक जांबाज अधिकारी को खो दिया है। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मुफस्सिल थाना में पदस्थापित एएसआई जितेंद्र कुमार सिंह की मौत हो गई।

वैशाली जिले का रहने वाले थे मृतक एएसआई

मृतक वैशाली जिले के दिलावरपुर गांव निवासी स्वर्गीय नंद प्रसाद सिंह के 51 वर्षीय पुत्र थे। 2018 से वे नवादा जिले में कार्यरत थे और अपनी ईमानदार छवि व कर्तव्यनिष्ठा के लिए जाने जाते थे। उनकी मौत की खबर सुनते ही नवादा जिले के पुलिस महकमें में कोलाहल मच गया।

अनुसंधान के लिए पटना जाने के दौरान हुई हादसा

सोमवार को वे एक मामले के अनुसंधान के सिलसिले में पटना जिले के महुआ जा रहे थे। इसी दौरान एनएच पर कचरा भेड़िया गांव के समीप अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई थी।

स्थानीय चंडी पीएचसी में इलाज के लिए पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति नाजुक देख बिहार शरीफ सदर अस्पताल रेफर किया गया, परंतु वहां पहुंचते ही उन्होंने दम तोड़ दिया। इस घटना की सूचना पर पहुंचे उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

जांच में जुटी पुलिस

थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि दुर्घटना में शामिल वाहन की पहचान के लिए प्रयास जारी है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

वहीं मृतक एएसआई जीतेन्द्र का पार्थिव शरीर नवादा पुलिस केंद्र लाया गया, एसपी अभिनव धीमान सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों व जवानों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। उनके असामयिक निधन से पुलिस विभाग और उनके साथियों में शोक की लहर है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page