HomeBreaking Newsनवादा से बोकारो जा रही स्कॉर्पियो...

नवादा से बोकारो जा रही स्कॉर्पियो हुई दुर्घटनाग्रस्त, नवादा के फल व्यवसायी गुड्डू की माँ की हुई मौत, आधा दर्जन लोग घायल, पढ़ें पूरी खबर

रक्षाबंधन पर पोती की ससुराल जा रहे परिवार पर टूटा कहर, पुलिस की मदद से घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल, बहन व दो बच्चे रांची रेफर

Report by Nawada News Xpress

नवादा / सूरज कुमार

नवादा से बोकारो जा रही स्कार्पियो हुई दुर्घटनाग्रस्त में एक की मौत हो गई तथा आधा दर्जन लोग घायल हो गए। दरअसल, नगर के फल व्यवसाई गुड्डू बिहारी का पूरा परिवार रक्षाबंधन पर बोकारो जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। 

धनबाद-बोकारो फोरलेन पर हुई हादसा

बताया जा रहा है कि धनबाद-बोकारो फोरलेन पर महुदा मोड़-तेलमच्चो के बीच शनिवार की दोपहर यह दर्दनाक हादसा हुई। बोकारो की ओर जा रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो बीआर- 07पीबी/7275 अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई और उछलकर पार जा गिरी। 

गंभीर रुप से घायल दो बच्चे व बहन को भेजा गया रिम्स रांची

हादसे में नवादा की गौरी देवी (पति स्व. गणेश प्रसाद बिहारी) की मौत हो गई, जबकि करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। इनमें गुड्डू की बहन सीमा कुमारी व उनके दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं, जिसे बीजीएच बोकारो से रिम्स रांची रेफर किया गया है। बाकी घायलों का इलाज बीजीएच में चल रहा है।

दुर्घटना इतना भयानक था कि स्कार्पियो का उड़ गया परखच्चा

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए, पीछे के दोनों टायर फट गए और कुछ यात्री सड़क पर फेंका गए। मृतका गौरी देवी नवादा शहर के फल व्यवसायी राजकुमार उर्फ गुड्डू बिहारी की मां थीं। गुड्डू की माँ अपने पूरे परिवार के साथ रक्षाबंधन के मौके पर बोकारो अपनी पोती की ससुराल जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ।

घायलों को पुलिस ने स्कार्पियो का दरवाजा तोड़कर निकाला बाहर

सूचना पर महुदा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी के दरवाजे तोड़कर सभी घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा। थाना प्रभारी देवानंद प्रसाद ने बताया कि मृतका की पुत्री सीमा कुमारी सहित तीन लोग भी घायल हैं, जबकि एक को हल्की चोटें आई हैं। रविवार देर शाम गुड्डू की माँ का शव नवादा पहुंचा, जिसका अंतिम संस्कार कर दिया गया, वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page