मंत्री श्रवण कुमार ने किया उद्घाटन, रामायण के शत्रुघ्न-लक्ष्मण बने आकर्षण का केंद्र, मॉडर्न इंग्लिश स्कूल कुंती नगर में हुआ आयोजन
निदेशक डॉ अनुज ने कहा ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों की आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक चेतना होती है उन्नत
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिला मुख्यालय के कुंती नगर स्थित मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के प्रांगण में गोस्वामी तुलसीदास जयंती पखवाड़ा समारोह पर 5000 से अधिक छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रूप से श्रीरामचरितमानस का संगीतमय पाठ कर इतिहास रच दिया। इस अवसर पर मंच की शोभा बढ़ाने पहुंचे रामानंद सागर कृत रामायण धारावाहिक के शत्रुघ्न (समीर राजदा) और लक्ष्मण (सुनील लहरी) ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया।

कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, बिहार टीचर्स ट्रेनिंग एसोसिएशन के महासचिव डॉ शैलेश कुमार, वरिष्ठ कवि उदय शंकर शर्मा ‘कवि जी’, मॉडर्न शैक्षणिक समूह के अध्यक्ष डॉ अनुज कुमार और अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

भावनाओं और प्रेरणा से भरे संबोधन
मुख्य अतिथि मंत्री श्रवण कुमार ने इस आयोजन को “संस्कृति और शिक्षा का अद्भुत संगम” बताया और कहा कि ऐसे प्रयास बिहार की सांस्कृतिक पहचान को पूरे देश में पहुंचाते हैं।

लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी ने कहा—“जीवन में आवेश नहीं, संयम जरूरी है”, जबकि शत्रुघ्न की भूमिका निभाने वाले समीर राजदा ने सफलता का मूलमंत्र “धैर्य और संघर्ष” को बताया। दोनों कलाकारों ने रामायण के शूटिंग से जुड़े रोचक किस्से भी साझा किए।

निदेशक डॉ अनुज ने कहा ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों की आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक चेतना होती है उन्नत
डॉ अनुज ने कहा— “यह आयोजन विद्यार्थियों की आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक चेतना को उन्नत करता है। ऐसे कार्यक्रम उपभोक्तावादी समाज में भी सकारात्मक विचार और नैतिकता का संचार करते हैं।” उन्होंने सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए बधाई दी।

भक्ति और उल्लास से सराबोर हुआ माहौल
बालकांड के सीता स्वयंवर और धनुष यज्ञ प्रसंग के संगीतमय पाठ ने वातावरण को भक्तिमय कर दिया। नौवीं से बारहवीं के छात्र-छात्राओं ने मंच से प्रस्तुति दी, तबला, हारमोनियम और नाल की मधुर संगत ने समा बांध दिया।

हर लोगों में दिखा उत्साह और सहभागिता का जज्बा
कार्यक्रम के समापन पर आरती और प्रसाद वितरण हुआ। इसके बाद विद्यार्थियों, अभिभावकों और अतिथियों ने सुनील लहरी और समीर राजदा के साथ फोटो व सेल्फी लीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक गण सुजय कुमार, एमके विजय, मुकेश कुमार, धर्मवीर सिन्हा, विजय अकेला, चंद्रदीप प्रसाद, समीर सौरभ, दीपक प्रुष्टि, धर्मप्रकाश, रौशन मिश्रा, राकेश रोशन,

मनोज कुमार, प्रत्यूष आनंद, एसके रंजन, विपुल कुमार, दिनेश कुमार झा, बीएन झा, सुनील कुमार वर्मा, धर्म प्रकाश, समुद्र शंकर, आशुतोष आनंद, अनुराग आनंद, अंजना दीक्षित, स्वीटी कुमारी, कुमारी स्वीटी, अनुमेहा कुमारी, प्रतिभा कुमारी, प्राची, वंदना कुमारी, अनीता कुमारी, माधवी कुमारी, लक्की कुमारी, बिस्मिता साहू, दिव्या कुमारी, रुपाली कुमारी, हनी कुमारी, मानसी कुमारी तथा श्रुतिगीति आदि के साथ अन्य सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का सक्रिय सहयोग रहा।

Recent Comments