नगर परिषद अध्यक्ष और पूर्व अध्यक्ष बोले— “शिवांगी ने जिले को किया गौरवान्वित”, शिवांगी के घर पहुंच उन्हें मिठाई खिलाकर पुष्पगुच्छ व शॉल भेंट करते हुए दिया बधाई
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नीट परीक्षा में परचम लहराने वाली नवादा की बेटी शिवांगी गौरव को नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी कुमारी और नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष संजय साव ने सम्मानित करते हुए कहा “शिवांगी ने न केवल नवादा जिला बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है। यह उपलब्धि जिले के सभी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत है। हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।”

दोनों जनप्रतिनिधियों ने किया सम्मानित
दोनों जनप्रतिनिधि सोमवार को स्टेशन रोड स्थित शिवांगी के आवास पर पहुंचे और उन्हें पुष्पगुच्छ व शॉल भेंट करते हुए मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस अवसर पर शिवांगी के सम्मान समारोह में नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष राजेश कुमार मुरारी, जितेंद्र कुमार, विकास कुमार, अमित कुमार तथा राजेश कुमार सहित क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।

शिवांगी ने इस सफलता का श्रेय दिया माता, पिता और दादी को
शिवांगी ने सफलता का श्रेय व्यवसायी पिता गोपाल गौरव, माता मोनिका गुप्ता और दादी सुशीला देवी को देते हुए कहा “अनुशासन और लक्ष्य के साथ मेहनत करने से सफलता तय है। मेहनत कभी बेकार नहीं जाती।”

पिता ने कहा शिवांगी बचपन से ही रही मेधावी
पिता गोपाल गौरव ने बताया कि शिवांगी बचपन से मेधावी रही है। दीक्षा पब्लिक स्कूल से मैट्रिक में 98.6% अंक के साथ जिला टॉपर बनी और इंटर में 96.5% अंक हासिल किया।

भुवनेश्वर में आगे की पढ़ाई के दौरान उसने केमिस्ट्री और बायोलॉजी के इंटरनेशनल ओलंपियाड में भी क्वालीफाई किया। अब नीट में सफलता पाकर वह डॉक्टर बनकर देश की सेवा करना चाहती है।

बता दें कि शिवांगी की यह सफलता दूसरे बच्चों के लिए प्रेरणा बन गई है। एक तरफ बेटियों को लोग हीन भाव से देखते हैं, आज वही बेटियां अपने माता-पिता और देश को गौरवान्वित कर रही हैं।

Recent Comments