HomeBreaking Newsगुड न्यूज़: नवादा में 2.55 लाख...

गुड न्यूज़: नवादा में 2.55 लाख पेंशनधारियों को 28.38 करोड़ की राशि डीबीटी से हस्तांतरित, पढ़ें पूरी खबर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बढ़ी हुई दर 1100 रुपये प्रति माह की पेंशन का किया राज्यव्यापी शुभारंभ, 1.12 करोड़ लाभुकों को मिला 12,473 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान

Report by Nawada News Xpress

नवादा / सूरज कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर-कमलों से सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के खाते में बढ़ी हुई दर 400 से 1100 रुपये प्रति माह जुलाई की पेंशन राशि अंतरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण रविवार को समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार में हुआ।

प्रभारी जिला पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के प्रभारी सहायक निदेशक अमरनाथ कुमार द्वारा पौधा भेंट कर स्वागत के साथ हुई।

जानें, जिले में संचालित छह तरह की योजनाओं के लाभुकों की संख्या

प्रभारी डीएम सह डीडीसी ने बताया कि नवादा जिले में छह तरह की पेंशन योजनाएं संचालित हैं, जिसमें बिहार राज्य निशक्तता पेंशन योजना, जिसका कुल– 31,715 लाभार्थी हैं। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निशक्तता पेंशन योजना, जिसका कुल– 1,740 लाभार्थी हैं।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, जिसका कुल– 68,817 लाभार्थी हैं। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, जिसका कुल– 5,447 लाभार्थी हैं। लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, जिसका कुल– 29,947 लाभार्थी हैं।

मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, जिसका कुल– 1,17,661 लाभार्थी हैं। इस प्रकार जिले के कुल 2,55,327 पेंशनधारियों को 28 करोड़ 38 लाख 42 हजार 600 रुपये का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया गया।

बिहार के 1. 12 करोड़ पेंशनधारियों को मिला लाभ

कार्यक्रम में पेंशन योजनाओं से जुड़ी दो डॉक्यूमेंट्री फिल्मों का प्रदर्शन और मुख्यमंत्री का संदेश वाचन भी किया गया। मुख्यमंत्री के राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत पूरे बिहार के 1 करोड़ 12 लाख 18 हजार 845 पेंशनधारियों को 12,473 करोड़ 34 लाख 23 हजार 800 रुपये का भुगतान डीबीटी के जरिए किया गया।

नवादा जिले के 211 स्थानों पर किया गया सीधा प्रसारण

नवादा जिले में इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जिला मुख्यालय, प्रखंड, पंचायत और नगर निकाय अंतर्गत 211 स्थलों पर किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लाभुक शामिल हुए। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर अमित अनुराग, स्थापना प्रभारी डॉ राज कुमार सिन्हा तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस निरूपमा शंकर सहित अन्य पदाधिकारी एवं लाभुक मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page