HomeBreaking Newsनवादा के कुंती नगर में 5...

नवादा के कुंती नगर में 5 हजार विद्यार्थी गूंजाएंगे रामचरितमानस की स्वर-लहरियां, क्या होगा खास, पढ़ें पूरी खबर

मॉडर्न ग्रुप के तुलसीदास जयंती समारोह में रामायण धारावाहिक के शत्रुघ्न और लक्ष्मण होंगे मुख्य अतिथि, निदेशक डॉ अनुज ने कहा बच्चों को भारत की संस्कृति, सभ्यता और सनातन मूल्यों से जोड़ने के लिए किया जाता है ऐसे कार्यक्रम

Report by Nawada News Xpress

नवादा / सूरज कुमार

मॉडर्न शैक्षणिक समूह नवादा के द्वारा 10 अगस्त को गोस्वामी तुलसीदास जयंती के अवसर पर एक भव्य आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है। इस दिन मॉडर्न ग्रुप के सभी स्कूल और कॉलेज के लगभग 5000 विद्यार्थी मिलकर रामचरितमानस के बालकांड के सीता स्वयंवर और धनुष यज्ञ प्रसंग का संगीतमय पाठ करेंगे।

रामायण धारावाहिक के सितारे करेंगे शुभारंभ

इस अद्वितीय कार्यक्रम का उद्घाटन दूरदर्शन के लोकप्रिय रामायण धारावाहिक में शत्रुघ्न की भूमिका निभाने वाले समीर राजदा और लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी करेंगे। बता दें कि पिछले साल भी इस कार्यक्रम में सुनील लहरी आ चुके हैं।

विद्यार्थियों में धार्मिक ग्रंथों के प्रति रुचि जगाने का प्रयास

मॉडर्न ग्रुप के अध्यक्ष डॉ अनुज सिंह ने बताया कि कक्षा 10 की हिंदी पुस्तक क्षितिज में शामिल राम-लक्ष्मण-परशुराम संवाद पाठ को आधार बनाकर यह आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि “मोबाइल युग में बच्चे धार्मिक ग्रंथ पढ़ना भूलते जा रहे हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें भारत की संस्कृति, सभ्यता और सनातन मूल्यों से जोड़ने का प्रयास है।”

भारतीय चेतना का आधार है रामचरितमानस

डॉ अनुज ने रामचरितमानस को केवल एक धार्मिक पुस्तक नहीं, बल्कि भारत की चेतना और संस्कृति का आधार बताया। उन्होंने कहा कि “मानस में मर्यादा, भ्रातृ प्रेम और भक्ति की चरम सीमा का अद्भुत चित्रण है। हम चाहते हैं कि विद्यार्थी अपने अधिकार और कर्तव्य को समझते हुए पूरे संसार को अपना परिवार मानने की सोच विकसित करें।”

धूमधाम से चल रही तैयारियां

कार्यक्रम की तैयारियों में विद्यालय के प्राचार्य गोपाल चरण दास, उप प्राचार्य सुजय कुमार, मिथिलेश कुमार विजय, हिंदी शिक्षक विपुल कुमार, उमेश पांडेय, मनीष पांडेय, वंदना कुमारी, एसके रंजन, नारायण पाठक आदि सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

संगीत शिक्षक पवन कुमार और अनिल कुमार तथा विद्यालय की प्रतिभाशाली गायिकाएं अनुराधा, ऋद्धि, सौम्या, कृष्णा, अनमोल, वंशिका और परी आदि रोज अभ्यास कर कार्यक्रम को खास बनाने में जुटी हैं।

अभिभावक और संत भी होंगे शामिल

बताया जा रहा है कि 10 अगस्त रविवार को मॉडर्न इंग्लिश स्कूल, कुंती नगर, नवादा के मैदान में आयोजित इस भव्य आयोजन में अभिभावक, गणमान्य अतिथि और साधु-संत भी बड़ी संख्या में शामिल होंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page