विधानसभा वार आंकड़े जारी, मतदाता सूची पुनरीक्षण में मृत, अनुपस्थित, शिफ्टेड और डुप्लीकेट वोटर होंगे डिलीट
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में चल रहे विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत बीएलओ द्वारा 1812248 मतदाताओं की जांच पूरी कर ली गई है। जांच में सामने आया कि करीब 7 प्रतिशत नामों को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक सूची 26 जुलाई तक अंतिम रूप से तैयार की जाएगी और 1 अगस्त को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी होगी। मतदाता 1 सितंबर तक दावा-आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। इसके बाद 30 सितंबर को अंतिम वोटर लिस्ट प्रकाशित की जाएगी।

मृत और स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटेंगे
जांच में यह सामने आया कि:- 2.83% मतदाता मृत पाए गए, 2.46% स्थायी रूप से दूसरे जगह शिफ्ट हो चुके हैं, 1.05% पहले से अन्य विधानसभा में नामित हैं, 0.53% अनुपस्थित मिले हैं तथा 0.13% की जांच अब भी लंबित है।

क्यूआर कोड से वोटरों ने कराई पुष्टि
निर्वाचन आयोग के क्यूआर कोड से अब तक 9690 वोटरों ने स्वयं सत्यापन किया है। इनमें से 8838 की जांच पूरी कर ली गई है। जिन मतदान केंद्रों पर 1200 से अधिक वोटर थे, उन्हें विभाजित कर नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं, ताकि भीड़ नियंत्रण में मदद मिले।

विधानसभा वार मतदाताओं की स्थिति
रजौली विधानसभा- कुल वोटर 3,45,211 हैं, जिसमें मृत वोटरों की संख्या- 8,093, अनुपस्थित वोटरों की संख्या- 2,088 है, शिफ्टेड वोटरों की संख्या- 6,720, डुप्लीकेट वोटरों की संख्या- 3,015 तथा हटाने योग्य वोटरों की संख्या- 19,916 है।

हिसुआ विधानसभा- कुल वोटरों की संख्या- 3,95,462 है, जिसमें मृत वोटरों की संख्या– 14,567 है, अनुपस्थित वोटो की संख्या- 2,914 है, शिफ्टेड वोटरों की संख्या- 13,725 है, डुप्लीकेट वोटरों की संख्या- 5,691 है तथा हटाने योग्य वोटरों की संख्या- 36,897 है।

नवादा विधानसभा- कुल वोटरों की संख्या- 3,74,306 है, जिसमें मृत वोटरों की संख्या- 8,096 है, अनुपस्थित वोटरों की संख्या- 1,616 है। शिफ्टेड वोटरों की संख्या- 6,053 है, डुप्लीकेट वोटरों की संख्या- 2,478 है तथा हटाने योग्य वोटरों की संख्या- 18,243 है।

गोविंदपुर विधानसभा- कुल वोटरों की संख्या- 3,33,737 है, जिसमें मृत वोटरों की संख्या- 10,536 है, अनुपस्थित वोटरों की संख्या- 1,275 है, शिफ्टेड वोटो की संख्या- 9,732 है, डुप्लीकेट वोटरों की संख्या- 3,408 तथा हटाने योग्य वोटरों की संख्या- 24,951 है।

वारिसलीगंज विधानसभा- कुल वोटरों की संख्या- 3,63,532 है, जिसमें मृत वोटरों की संख्या- 10,014 है, अनुपस्थित वोटरों की संख्या- 1,777 है, शिफ्टेड वोटरों की संख्या- 8,436 है, डुप्लीकेट वोटरों की संख्या- 448 है तथा हटाने योग्य वोटरों की संख्या- 24,710 है।

नवादा जिले का कुल आंकड़ा
जिले में कुल वोटरों की संख्या- 18,12,248 है, जिसमें मृत वोटरों की संख्या- 51,306 है, अनुपस्थित वोटरों की संख्या- 9,670 है, शिफ्टेड वोटरों की संख्या- 44,666, डुप्लीकेट वोटरों की संख्या- 19,075 है तथा हटाने योग्य वोटरों की संख्या- 1,24,717 है।

Recent Comments