वाराणसी में गूंजेगा मॉडर्न की बालिकाओं का दम, सीबीएसई जोनल हैंडबॉल चैंपियनशिप में अंडर-19 टीम ने भरी हुंकार, 700 खिलाड़ी उतरेंगे मैदान में, 25 से 28 जुलाई तक चलेगी प्रतियोगिता
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

सीबीएसई ईस्ट जोन अंडर-19 हैंडबॉल चैंपियनशिप 25 से 28 जुलाई तक वाराणसी पब्लिक स्कूल, केराकतपुर में आयोजित किया जा रहा है। इस मुकाबले में बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के लगभग 700 खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरेंगे।

दक्षिण बिहार एवं झारखंड के प्रतिष्ठित संस्थानों में शुमार मॉडर्न इंग्लिश स्कूल, नवादा की अंडर-19 बालिका हैंडबॉल टीम गुरुवार को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से वाराणसी के लिए रवाना हुई। विद्यालय परिसर से टीम को हरी झंडी दिखाकर विदा किया गया।

पिछली बार बनी थी चैंपियन, राष्ट्रीय स्तर पर जीता स्वर्ण पदक
मॉडर्न की हैंडबॉल टीम का रिकॉर्ड शानदार रहा है। पिछले वर्ष सीबीएसई ईस्ट जोन में चैंपियन बनने के साथ ही टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतकर जिले का मान बढ़ाया। हाल ही में विद्यालय के विशाल खेल मैदान में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में भी खिलाड़ियों ने बिहार को विजेता बनाया।

विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ अनुज सिंह का सराहनीय योगदान
टीम पिछले दो महीने से कोच नीतीश कुमार के निर्देशन में निरंतर अभ्यास कर रही थी। खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर तक ले जाने में विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ अनुज सिंह का सराहनीय योगदान रहा है।

टीम को रवाना करने के दौरान उपप्राचार्य मिथिलेश कुमार विजय, शिक्षक विनोद कुमार, रौशन मिश्रा, दीपक प्रुष्टि एवं खेल शिक्षक राकेश कुमार मौजूद रहे। सभी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

टीम में ये खिलाड़ी दिखाएंगी दमखम
कप्तान जानवी कुमारी के नेतृत्व में खिलाड़ी सिमरन कुमारी, वैष्णवी कुमारी, अदिति कुमारी, अवनी वत्स, राधिका सिंह, रागिनी कुमारी, रिया राज, मुस्कान राय, करिश्मा कुमारी, काजल कुमारी, श्रेया राज, एवं आरती कुमारी टीम में शामिल हैं। टीम के साथ कोच नीतीश कुमार, टीम मैनेजर एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अलखदेव यादव और खेल शिक्षिका कल्पना कुमारी भी रवाना हुए।

उपप्राचार्य ने जताया विश्वास
उपप्राचार्य मिथिलेश कुमार विजय ने कहा कि यह मॉडर्न परिवार के लिए गर्व का क्षण है। हमें भरोसा है कि हमारी बेटियां इस बार भी जोनल खिताब जीतकर लौटेंगी और हर बार की तरह विद्यालय ही नहीं जिले का नाम भी रौशन करेगी।

Recent Comments