आम सभा के दौरान सर्वसम्मति से योजनाओं की स्वीकृति व लेखा-जोखा किया गया प्रस्तुत, जिला मुख्यालय स्थित व्यापार मंडल भवन के पुनर्निर्माण को भी सर्वसम्मति से पारित कर मिली स्वीकृति
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले के सभी प्राथमिक कृषि साख समितियों में मंगलवार को वार्षिक आम सभा का आयोजन विधिवत रूप से किया गया। जिसमें विभिन्न योजनाओं की स्वीकृति सर्वसम्मति से की गई। इसी क्रम में जिला सहकारिता पदाधिकारी नवादा के कार्यालय में व्यापार मंडल नवादा की आम सभा का आयोजन हुआ,

जिसकी अध्यक्षता व्यापार मंडल अध्यक्ष मिथलेश कुमार ने की। कार्यक्रम में जिला सहकारिता पदाधिकारी आलोक कुमार, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी समेत को-ऑपरेटिव बैंक नवादा के पदाधिकारी और जिले के वरिष्ठ सहकारी नेता शामिल हुए।

वर्षभर का लेखा-जोखा किया गया प्रस्तुत
सभा में वर्षभर का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। साथ ही, व्यापार मंडल नवादा के पुराने जर्जर भवन को तोड़कर नये भवन के निर्माण की स्वीकृति भी प्रदान की गई।

इस अवसर पर वरिष्ठ सहकारी नेता उपेन्द्र प्रसाद सिंह, अरुण कुमार, अवध किशोर शर्मा, रामचंद्र यादव, प्रमोद कुमार, नवीन कुमार, अरुण कुमार सिंह, भूषण सिंह और अर्जुन प्रसाद सिंह समेत कई अन्य प्रमुख सहकारी सदस्य उपस्थित रहे।

प्रत्येक वित्तीय वर्ष की समाप्ति के छह माह के भीतर वार्षिक आम सभा का है प्रावधान
जिला सहकारिता पदाधिकारी आलोक कुमार ने जानकारी दी कि अपर निबंधक (साख), बिहार, श्री प्रभात कुमार के निर्देशानुसार बिहार सहकारी सोसायटी अधिनियम 1935 की धारा 32A के तहत प्रत्येक वित्तीय वर्ष की समाप्ति के छह माह के भीतर वार्षिक आम सभा का आयोजन अनिवार्य है।

पहले यह बैठक 20 जून को प्रस्तावित थी, पर अपरिहार्य कारणों से तिथि को बदलते हुए 15 जुलाई 2025 निर्धारित की गई थी। निर्देश के अनुसार सभी समितियों में नियमानुसार आम सभा आयोजित की गई,

जिसमें विडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराना भी अनिवार्य किया गया था। बता दें कि इस आयोजन से सहकारिता क्षेत्र में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

Recent Comments