HomeBreaking Newsघर से बुलाकर नाबालिक युवक की...

घर से बुलाकर नाबालिक युवक की जमकर पिटाई कर किया अधमरा, एक माह इलाजरत के बाद तोड़ दिया दम, पढ़ें पूरी खबर

पुराने विवाद को लेकर गोतिया के लोगों ने दिया घटना को अंजाम, प्राथमिकी दर्ज के एक माह तक अपराधियों पर नहीं हुई कार्रवाई

Report by Nawada News Xpress

नवादा / सूरज कुमार

नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत करनपुर गांव में एक नाबालिक बालक की दबंगों ने घर से बुलाकर बेरहमी से पिटाई कर अधमरा कर दिया, जिसकी मौत इलाज के दौरान सोमवार की रात्रि हो गया। यह घटना एक माह पूर्व 10 जून की है।

मृतक बालक की मौत का खबर सुनते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। मृतक बालक रजौली थाना क्षेत्र के करनपुर गांव निवासी नरेश प्रसाद का 15 वर्षीय पुत्र अश्विनी कुमार उर्फ गोलू कुमार है।

इलाज के दौरान मौत होने के बाद पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक बालक के पिता नरेश प्रसाद ने बताया कि पुराने विवाद को लेकर गोतिया के लोगों ने मेरे पुत्र को घर से बुलाकर बेरहमी से पिटाई कर अधमरा कर दिया था, जिसकी मौत एक माह इलाजरत रहने के बाद हो गई है।

उन्होंने बताया कि मारने वालों में करनपुर गांव निवासी अरुण प्रसाद महेंद्र राम विलास नीतीश कुमार संदीप कुमार तथा चटनी पाल की निवासी मनोज कुमार वह उसके पिता जगदीश प्रसाद शामिल थे। उन्होंने बताया कि यह सभी लोग शराब माफिया हैं जो पुराने विवाद को लेकर बुरा अंजाम भुगतने का धमकी दिया करते थे।

उन्होंने बताया कि स्थानीय थाना में प्राथमिक की दर्ज करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं किया गया, इसके लिए डीएसपी और एसपी से कई बार गुहार लगाने के बाद स्थानीय पुलिस हरकत में आए।

उन्होंने बताया कि मेरे पुत्र को थाना क्षेत्र के जंगली इलाका धमनीचक व गोड़ियासक के बीच मेरे पुत्र के साथ मारपीट कर अधमरा कर दिया था। फिलवक्त पुलिस मामले की जांच में जुटी है तथा अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page