घर-घर पहुंचाई जाएगी पवित्र गंगा जल, पहली सोमवारी से नवादा जिले में शिवभक्तों के लिए डाक विभाग ने शुरू किया एक विशेष पहल
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

सावन मास की पहली सोमवारी पर नवादा जिले में शिवभक्तों के लिए एक विशेष पहल देखने को मिली। डाक विभाग द्वारा सभी प्रमुख मंदिरों में गंगाजल वितरण के लिए स्पेशल काउंटर लगाए गए, जिससे भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो। इस अभिनव प्रयास की लोग जमकर सराहना कर रहे हैं।

घर-घर तक पहुंचाने के लिए डाक विभाग ने बनाई योजना- डाक अधीक्षक
डाक अधीक्षक नीरज कुमार चौधरी ने बताया कि सावन मास में भगवान शिव के पूजन में गंगाजल का विशेष महत्व है, और इसे घर-घर तक पहुंचाने के लिए डाक विभाग ने योजना बनाई है। यह सेवा अब केवल मंदिरों तक सीमित नहीं है, बल्कि गंगाजल लोगों के घरों तक भी पहुंचाया जाएगा।

लोगों ने खूब की सराहना
लोगों ने डाक विभाग की इस पहल को “सदैव साथ निभाने वाली सेवा” बताते हुए प्रशंसा की। लोगों ने कहा कि चाहे वह राखी हो, सुकन्या समृद्धि योजना हो या अब गंगाजल वितरण की सुविधा हो– डाक विभाग हर अवसर पर हमारे साथ रहता है।

गंगाजल की महिमा से कराया अवगत
गंगाजल की महिमा को रेखांकित करते हुए डाक अधीक्षक श्री चौधरी ने बताया कि राजा भगीरथ के कठोर तप से प्रसन्न होकर गंगा धरती पर अवतरित हुई थी। लेकिन उनके प्रचंड वेग को पृथ्वी सह नहीं पाती, इसलिए भगवान शिव ने अपनी जटाओं में उन्हें रोककर सात धाराओं में प्रवाहित किया। इसी कारण गंगा को शिव के सिर से निकली नदी माना गया है।

गंगाजल वितरण की जिम्मेदारी निभा रहे विकास अधिकारी जीतेन्द्र कुमार
इस सेवा की जिला स्तरीय ज़िम्मेदारी विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार को दी गई है। डाक विभाग के अधिकारी– सहायक डाक अधीक्षक शैलेंद्र पासवान, डाक निरीक्षक राहुल कुमार, सहायक डाक अधीक्षक चंदन कुमार, कार्यालय अधीक्षक सुभाष कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि

पूरे सावन माह में जिले के सभी शिवालयों में गंगाजल काउंटर लगाए जाएंगे। इस अभियान में डाकपाल मनोज कुमार, पोस्ट मास्टर अजय कुमार, सत्येंद्र कुमार, रणधीर कुमार, रामकृष्ण कुमार, अरविंद कुमार, अंकित कुमार, मुकेश कुमार, मनीष कुमार सहित कई कर्मचारी जोश और श्रद्धा के साथ कार्य में लगे हुए हैं।

धार्मिक व सरकारी सेवाओं में डाक विभाग ने पेश किया मिसाल
यह पहल न केवल धार्मिक भावना से जुड़ी है, बल्कि सरकारी सेवाओं के आम जन तक सुलभ पहुंच की मिसाल भी पेश करती है। सावन के इस पावन माह में डाक विभाग की यह सेवा शिवभक्तों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।

Recent Comments