शहर के केसरी मुहल्ला सहित आसपास के इलाकों के वेस्ट वॉटर और वर्षा जल की निकासी को मिलेगा नया मार्ग
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

वर्षों से जलजमाव की समस्या से जूझ रहे नवादा शहरवासियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश के दिशा-निर्देशन में नगर परिषद, नवादा ने डाइट भवन के समीप एक नए नाले के निर्माण कार्य की शुरुआत कर दी है।

यह परियोजना केसरी मुहल्ला समेत शहर के कई वार्डों से निकलने वाले दैनिक अपशिष्ट जल एवं वर्षा जल की सुनियोजित और सुगम निकासी सुनिश्चित करेगी। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि पूर्ववर्ती व्यवस्था के तहत क्षेत्र का जल पुराने नाले से होकर सड़क किनारे बने मुख्य नाले तक पहुंचता था,

जो तकनीकी खामियों और निकास अवरोधों के कारण बार-बार विफल हो रही थी। इससे अनेक मोहल्लों में जलजमाव, दुर्गंध और गंदगी की स्थिति उत्पन्न होती थी, जो न सिर्फ राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बनता था, बल्कि स्थानीय निवासियों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालता था।

अब शुरू हुआ यह नया नाला निर्माण कार्य
यह नया नाला निर्माण कार्य न केवल वर्षा जल की त्वरित निकासी सुनिश्चित करेगा, बल्कि घरों और दुकानों से निकलने वाले वेस्ट वॉटर को भी बिना किसी रुकावट के बरगैनिया पैन तक पहुंचाएगा। इससे क्षेत्र में जलजमाव की स्थिति समाप्त होने की संभावना है और स्थानीय स्वच्छता एवं स्वास्थ्य मानकों में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिलेगा।

समय पर गुणवत्ता मानकों के अनुरूप पूरा किया जाएगा कार्य
नगर परिषद ने जानकारी दी है कि यह निर्माण कार्य पूर्व निर्धारित समय-सीमा और गुणवत्ता मानकों के अनुरूप पूरा किया जाएगा। यह परियोजना ना सिर्फ एक स्थायी समाधान प्रदान करेगी, बल्कि क्षेत्रवासियों को स्वस्थ, स्वच्छ और सुरक्षित आवासीय माहौल उपलब्ध कराने

की दिशा में भी मील का पत्थर साबित होगा। स्थानीय नागरिकों ने इस पहल का स्वागत किया है और उम्मीद जताया कि नगर परिषद भविष्य में भी इसी तरह जनहितकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए तत्पर बनी रहेगी।


Recent Comments