मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष कारी फतेउद्दीन खान कादरी के निर्देश पर राष्ट्रीय संगठन महामंत्री हर्ष महेश्वरी द्वारा जारी किया गया पत्र
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

भाजपा नीति मंच ने बिहार में अपने संगठनात्मक ढांचे को और मजबूती देने की दिशा में अहम कदम उठाते हुए नवादा के आनंद राज विश्वकर्मा उर्फ शंकर विश्वकर्मा को बिहार प्रदेश अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है।

यह नियुक्ति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष कारी फतेउद्दीन खान कादरी के निर्देशानुसार की गई है। राष्ट्रीय संगठन महामंत्री हर्ष महेश्वरी द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि यह निर्णय नवादा निवासी आनंद राज विश्वकर्मा की पार्टी के प्रति लगन, निष्ठा और समर्पण को देखते हुए लिया गया है।

उनसे अपेक्षा की गई है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा भाजपा सरकार की जन-हितैषी योजनाओं को बिहार के कोने-कोने तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। आनंद राज विश्वकर्मा, जो नवादा जिले के वर्तमान पता गोंदापुर व पूर्व पता मिर्जापुर निवासी हैं और प्रयाग विश्वकर्मा के पुत्र हैं।

इन्होंने इस सम्मान के लिए शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे संगठन को सशक्त बनाने में पूरी निष्ठा से जुटे रहेंगे। बता दें कि श्री विश्वकर्मा को भाजपा नीति मंच का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत होने पर जिले के भाजपाईयों ने बधाई दी है।




Recent Comments