HomeBreaking Newsनवादा में राजनीतिक घमासान को देख...

नवादा में राजनीतिक घमासान को देख डॉ अनुज ने क्यों कहा नवादा विधानसभा में परिवर्तन ही एकमात्र विकल्प, पढ़ें पूरी खबर

नारदीगंज प्रखंड के मसौढ़ा, जोरावरबीघा और बिलायचक में जनसंवाद अभियान, विकास और सामाजिक न्याय को बताया प्राथमिकता

Report by Nawada News Xpress

नवादा / सूरज कुमार

बिहार विधानसभा चुनाव की आहट के साथ ही प्रत्याशी क्षेत्र में सक्रिय होते जा रहे हैं। इसी क्रम में नवादा विधानसभा से चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके प्रत्याशी डॉ अनुज सिंह क्षेत्र के नारदीगंज और सदर प्रखंड में लगातार जनसम्पर्क अभियान चलाकर जनता को जागरूक करने में जुटे हैं।

उन्होंने कहा कि नवादा विधानसभा में जिस तरह से राजनीतिक घमासान चल रहा है उसमें परिवर्तन ही एक मात्र विकल्प है। इसी कड़ी में नारदीगंज प्रखंड के मसौढ़ा, जोरावरबीघा और बिलायचक गांवों में जनसंवाद अभियान चलाकर जनता से संवाद किया। यह जनसंपर्क अभियान जन जागृति फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।

सबसे बड़ी समस्या जातिवाद- डॉ अनुज

जनसंवाद की शुरुआत के साथ ही नवादा विधानसभा क्षेत्र में लोकप्रियता तेजी से बढ़ने लगा है। पिछले दिनों नारदीगंज प्रखंड के मसौढ़ा गांव स्थित बजरंगबली मंदिर प्रांगण से जब जनसंवाद कार्यक्रम शुरू हुआ तो ग्रामीणों ने डॉ सिंह को पारंपरिक तरीके से स्वागत किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नवादा विधानसभा क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या जातिवाद है। जब तक मतदाता जाति और धर्म से ऊपर उठकर सोच नहीं अपनाएंगे, तब तक विकास संभव नहीं है। इस बार जनता बदलाव के मूड में है। सभा को पूर्व प्रमुख गौरी शंकर सिंह ने भी संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि नवादा में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है और वर्षों से विकास का कोई ठोस कार्य नहीं हुआ है। राजकुमार सिंह ने कहा कि क्षेत्र में डॉ सिंह को भारी जनसमर्थन मिल रहा है और यह संकेत है कि इस बार नवादा में नया इतिहास लिखा जाएगा।

ग्रामीणों की सुनी समस्याएं, बताया निदान

डॉ अनुज सिंह ने जोरावरबीघा और बिलायचक गांवों का दौरा करते हुए लोगों से उनकी समस्याएं सुनी और समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि यदि जनता उन्हें मौका देती है, तो वे कभी निराश नहीं करेंगे। विकास मेरा संकल्प है, और यह संकल्प केवल चुनाव तक सीमित नहीं रहेगा।

ग्रामीणों ने दिया समर्थन का भरोसा

जनसंवाद कार्यक्रम में विपिन चौहान, रमेश चौहान, भरत चौहान, भगवान चौहान, राम भजु चौहान समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। अंत में ग्रामीणों ने डॉ अनुज सिंह को समर्थन देने का भरोसा दिलाया। इस अभियान को सफल बनाने में राजेश कुमार, आर्यन राज, समीर कुमार, अशोक चौधरी, मनोहर सिंह, विक्रांत कुमार, छोटे सिंह, विपिन सिंह, गांधी चौहान, गणेश चौहान, दारा चौहान, पवन कुमार, सुखदेव चौहान, सियाराम कुमार, योगेंद्र रविदास, कृष्णा साव, सफीर खान, सोनू कुमार और अनिल कुमार सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page