नवादा विधायक विभा देवी ने सम्मेलन का किया उद्घाटन, सम्मेलन में ट्रस्ट के संपूर्ण गतिविधियों का किया गया उल्लेख
Report by Nawada News Xpress
नवादा / सूरज कुमार

नवादा के जनसेवी संस्था श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा एससी-एसटी सेवादार सम्मेलन का आयोजन बुधवार को व्यवहार न्यायालय के उत्तर ट्रस्ट कार्यालय स्थित स्व जेहल प्रसाद सभागार में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के ब्रजेंद्र कुशवाहा ने की, जबकि संचालन ट्रस्ट के वरीय अधिकारी शम्भू विश्वकर्मा ने किया।

कार्यक्रम का उद्घाटन नवादा विधायक विधायक विभा देवी ने किया। आयोजित सम्मेलन में रजौली विधायक प्रकाशवीर, जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा राजवंशी, उपाध्यक्ष निशा चौधरी तथा जिला पार्षद वीणा देवी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सम्मेलन का प्रारूप पढ़ते हुए ट्रस्ट के कार्यकारी क्षेत्रीय पदाधिकारी ने श्री राज कृष्णा ट्रस्ट के संपूर्ण गतिविधियों का उल्लेख किया।

अंतरजिला सेवा अभियान के तहत बख्तियारपुर में बाढ़ पीड़ितों के सहायतार्थ मुफ़्त भोजन वितरण, मलमास मेला में जरूरतमंदों के बीच भोजन वितरण कार्य से लेकर जिले में लगातार चलाये जा रहे सेवा कार्य से सम्मेलन में उपस्थित लोगों को अवगत कराया गया।

वहीं बिहार सरकार द्वारा संचालित डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत नवादा विधानसभा क्षेत्र के सभी एससी-एसटी बस्तियों में लगाये गए शिविर के संबंध में कहा गया कि शिविरों में सभी 22 लाभकारी योजनाओं के लिए हजारों की संख्या में आवेदन लिए गए हैं, परंतु इसका निष्पादन नियमित रूप से नहीं हो पा रहा है।

उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने सम्मेलन को आश्वस्त किया कि सभी आवेदनों के त्वरित निष्पादन के लिए एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से भेंट करेंगे और कार्य की गति को तेज करने की मांग की जायगी। इसके अलावा मतदाता सूचि के पुनर्निरीक्षण की घोषणा को गंभीरता से लिया गया।

वक्ताओं ने मतदाता पुनर्निरीक्षण प्रपत्र को भरने और आवश्यक दस्तावेज की व्यवस्था करने का आह्वान सभी महादलितों से किया। साथ ही, ट्रस्ट द्वारा इस कार्य में संपूर्ण योगदान देने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान सेवादारों से मांग पत्र लिए गए और गांव के विकास को लेकर आवश्यक सुझाव भी दिया गया।

पेयजल, नली-गली, विकास भवन एवं बिजली आदि की समस्या को कलमबद्ध कर उसपर त्वरित संज्ञान लिया गया। महादलितों के लिए चलाये जा रहे केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ वास्तविक लाभुकों तक पहुंचाने के लिए ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने निरन्तर क्षेत्र में बने रहने का आश्वासन दिया। विशिष्ठ अतिथियों ने ट्रस्ट के कार्यों की सराहना करते हुए इससे जुड़े कार्यकर्ताओं को बधाई दी।

सम्मेलन को सफल बनाने में देवनंदन यादव, अजय मुखिया, सुरेन्द्र यादव, अजय कुमार, कुणाल राजवंशी, पंकज कुमार तथा शालो यादव इत्यादि की योगदान सराहनीय रहा। कार्यक्रम के अंत में अरुण कुमार ने समस्त आगन्तुकों का धन्यवाद ज्ञापन किया और आगे जब भी जरूरत हो इसी प्रकार की एकता का परिचय देने की कामना की।

Recent Comments